देश चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर टैक्स बढ़ाना आवश्यक, लोगों को महंगाई के करंट से बचना है तो लोग ज्यादा मेहनत करें और कमाई बढ़ाएं :- स्‍वामी रामदेव

देश भर में निरंतर बढ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों एवं बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए बाबा रामदेव ने देश की जनता को सलाह दी है कि लोगों को अपनी आय बढ़ानी होगी, जिसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.

Yoga guru Ramdev is asked about fuel price hike

करनाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे योग गुरु स्‍वामी रामदेव से पिछले एक सप्ताह में ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आम जनता को इस महंगाई से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

योग गुरु रामदेव ने कहा कि सरकार को देश चलाने के लिए टैक्स लेना पड़ रहा है. महंगाई बढ़ेगी तो जनता को भी कुछ कमाई बढ़ानी होगी और भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. मैं संन्यासी होते हुए 18-18 घंटे काम कर रहा हूं. दूसरे लोग भी मेहनत करेंगे तो ज्यादा कमाई होगी और महंगाई भी झेल लेंगे. देश की तरक्की तभी होगी.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के जरिए महंगाई प्रतिदिन आम जनता को नए झटके दे रही है, गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल ने 80-80 पैसे का झटका दिया है।

पेट्रोलियम कंपनियों ने ईंधन के नए रेट जारी किए तो जयपुर, अहमदाबाद,पटना,भोपाल से चेन्नई तक पेट्रोल 100 रुपये के पार पहुँच गया। मुंबई में डीजल भी अब 100 रुपये से अधिक हो गया है जबकि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद 101.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

पिछले 10 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 6.40 रुपये महंगा हो चुका है और डीजल भी 6 रुपये 40 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 101.81 रुपये और डीजल के लिए 93.07 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं

एक पत्रकार द्वारा स्वामी रामदेव से मीडिया में उनके एक पुराने बयान के बारे में सवाल किया, यह बयान स्वामी रामदेव ने कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान आने वाले चुनाव में भाजपा की नई सरकार बनाए जाने के पक्ष में कहा था

जिसमें स्वामी रामदेव ने बोला था कि लोगों को एक ऐसी नई सरकार बनाने पर विचार करना चाहिए जो 40 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 300 रुपये  प्रति सिलेंडर पर रसोई गैस देने का काम कर सके अब उनके इस पुराने बयान के बारे में बार बार पूछे जाने पर स्वामी रामदेव अक्सर असहज हो जाते हैं

इस बार भी यही सवाल बार-बार किए जाने पर स्वामी रामदेव एक पत्रकार से बोले कि ”हां, मैंने कहा था, आप क्या कर सकते हो?  ऐसे प्रश्न मत पूछो. क्या मैं तेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए कोई ठेकेदार है, तू जो भी पूछे और मैं उसका उत्तर दूं !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here