विराट कोहली ने अपने पहले वनडे को खेलते हुए उन्होंने विदेशी धरती पर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बनने का ख़िताब हासिल किया.
Virat Kohli Broke Record of Sachin: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे क्रिकेट खेल में में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सभी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
पहले यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 147 मैच में 5,065 रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली ने सिर्फ 108 मैच में ही 5,066 रन बना कर इस रिकॉर्ड को शानदार तरीके से तोड़ दिया. खास बात ये है की इस रन को बनाने विराट और सचिन के द्वारा खेले गए मैचों की संख्या में करीब 30 मैचों का अंतर है.
विदेशी धरती पर वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक बनाए गए रन-
- 108 मैच, 5108 रन – विराट कोहली
- 147 मैच, 5065 रन – सचिन तेंदुलकर
- 145 मैच, 4520 रन – एम एस धोनी
- 117 मैच, 3998 रन – राहुल द्रविड़
- 100 मैच, 3468 रन – सौरव गांगुली
विदेशी ज़मीन पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने की पंक्ति में अब विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जहाँ 5518 रन बना कर नंबर एक पर श्रीलंका के कुमार संगाकारा हैं.