देखिए कैसे 5,000 फीट पर जानलेवा धुएँ से भरा प्लेन,अटक गई यात्रियों की साँस

स्पाइसजेट (SpiceJet) की दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गई, फ्लाइट के अंदर धुआं भर जाने के कारण इस फ्लाइट की वापस दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

SpiceJet aircraft flying from Delhi to Jabalpur

स्पाइसजेट की दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट में धुआं भरने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली में कराई गई, जिस समय प्लेन में धुआं दिखा तब यह प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था।

प्लेन के अंदर धुआं भरते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और सभी की सुरक्षा को देखते हुए इस प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारने का निर्णय लेते हुए इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई।

स्पाइस जेट की दिल्ली से जबलपुर आ रही इस फ्लाइट में लगभग 70 यात्री थे, जैसे ही इस प्लेन ने जबलपुर के लिए उड़ान भरी उसके कुछ मिनट बाद प्लेन में चिंगारी उठी और प्लेन के भीतर धुँआ-धुँआ हो गया और ए.सी. भी बन्द हो जाने से सांस लेने में हो रही परेशानी से यात्री बेहद परेशान हो गए।

समाचार एजेंसी ANI के एक वीडियो में दिख रहा है कि केबिन में धुआं भरते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद की हवा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इस फ्लाइट के एक यात्री सौरभ छाबड़ा का कहना है कि ऐसा लगता है कि स्पाइसजेट यात्रा के लिए अब असुरक्षित है।

सौरभ के अनुसार एक बार को तो यात्री घबराने लग गए कि प्लेन में आग लग गई है और सबकी जान जोखिम में है, लेकिन शुक्र है कि हम सुरक्षित हैं और वापस दिल्ली लौट आए हैं।

प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की इस घटना के बाद स्पाइसजेट की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें यात्रियों के मुसाफिर के सुरक्षित होने की बात जिक्र किया गया है।

लेकिन फ्लाइट में हुए इस हादसे के कारणों के बारे में इस बयान में स्पाइसजेट प्रवक्ता द्वारा कुछ नहीं कहा गया है, हालांकि दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से इस घटना की जाँच कराये जाने की बात कही जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here