लेह-लद्दाख जा रहे हैं तो घूमने जाएँ , जुर्माना लगवाने और लताड़ खाने नहीं

लेह पुलिस ने नुब्रा घाटी के हुंदर में रेत के टीलों पर कार नहीं चलाने के निर्देश पर दंपति के खिलाफ कार्रवाई की, पुलिस ने बताया कि दंपति से 50 हजार रुपये का मुचलका लिया गया

Leh police took action against the couple

लद्दाख हमारे देश भारत की एक ऐसी जगह है, जहां सभी लोग जाना चाहते हैं, लाखों सैलानी यहाँ प्रतिवर्ष आते भी हैं, घूमते हैं, वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, यहां लोग घूमना बेहद पसंद करते हैं, लेह-लद्दाख बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है।

कुछ सैलानी यहाँ कैम्पिंग करते हुए नाईट स्टे करते हैं, कुछ लद्दाख की हसीन वादियों में ऑफ रोडिंग का आनंद लेते हैं,लेकिन इस सब के बीच कुछ चुनिंदा सैलानी कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं,जिससे की लद्दाख की शांति और सुंदरता को नुकसान पहुंचता है।

हाल ही में लेह पुलिस द्वारा जयपुर के एक दंपति पर लद्दाख के हुंदर में रेत के टीलों पर कार चलाने के लिए 50,000 रुपये का तगड़ा जुर्माना लगाया गया है।

SUV over sand dunes in Ladakh

गौरतलब है कि नुब्रा घाटी लेह के उत्तर में कुछ घंटे की दूरी पर है, यहीं पर श्योक और सियाचन नदियां मिलती है। यह घाटी लद्दाख को काराकोरम पर्वतमाला और सियाचिन ग्लेशियर से अलग करती है।

लेह पुलिस ने सोशल मीडिया पर फॉर्च्यूनर की दो फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक पर्यटक गाड़ी को नुब्रा के हुंदर में रेत के टीलों पर कार नहीं चलाने के निर्देश का उल्लंघन करते हुए पाया गया।

क्योंकि इस कपल ने कानून को उल्लंघन किया, इस वजह से इस कपल पर कानून के अनुसार मामला दर्ज किया गया और 50,000 रुपए जुर्माना भी लगाया गया।

लेह पुलिस द्वारा कार की फोटो एवं कार्यवाही की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद से ही,काफी सारे सोशल मीडिया यूजर एवं अन्य लोगों द्वारा इस कपल को जमकर लताड़ लगाई गई।

एक यूज़र ने लिखा है- हमें लद्दाख पुलिस की बातों पर गौर देना चाहिए, यह बेहद साफ़ जगह है, यहां लोग घूमने आते हैं और गंदा करके चले जाते हैं।

एक अन्य यूज़र कहते हैं कि ‘मुझे लेह पुलिस लेह पर गर्व है, नियम कड़े होने चाहिए ताकि पर्यटक किसी भी यातायात नियमों का उल्लंघन न करें,कृपया पहाड़ों/लैंडस्केप को साफ रखें,हम इसी तरह के और सख्त यातायात नियमों को देखना चाहते हैं!’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here