केदारनाथ से आई बुरी खबर , बर्फबारी के बीच पहाड़ से टकराकर हुआ हेलीकॉप्टर में धमाका, गई 7 की जान

केदारनाथ हादसे से आई तस्वीरों को देख आपके रूह काप जाएंगे। की तस्वीरें बेहद खौफनाक है। इस हादसे में सात लोगों की जान गईं। हादसा के कारण वहा डेड बॉडीज बिखरे पड़े हुए हैं। घटनास्थल का दृश्य काफी खौफनाक हैं, कोहरा, बादल और बर्फबारी भी हो रही है। जहा रेस्क्यू टीम लोगों के शव को निकाल रहीं हैं। मरने वालो में पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की तरफ जा रहा था, तभी यह दर्दनाक हादसा केदारनाथ धाम से लगभग 2 किलोमीटर दूर गरूड़चट्टी के पास हुआ, इस हादसे का कारण खराब मौसम बताया जा रहा, जिस कारण हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

आपको यह जानकारी के लिए बता दें, कि हेलिकॉप्टर को केदारनाथ जाने के बीच दो संकरी घाटियों से गुजरना पड़ता जहां कोहरा और बादल के कारण सफर काफी जानलेवा बन जाता हैं। उपयुक्त जानकारी के मुताबिक़ हादसा फॉग और पुअर विजिबिलिटी से हुआ। जिसकी वजह से हेलिकॉप्टर पहले एक कोने पर टकरा गया और क्रैश हो गया, जिसके बाद एक जोरदार ब्लास्ट हो गया। हादसा का मलबा काफी खौफनाक बताया जा रहा हैं।आपको बता दें, हेलिकॉप्टर के गिरने से ईंजन धधक उठा और फिर ब्लास्ट हुआ।

हेलिकॉप्टर में बैठे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। घटना गरूड़चट्टी के पास हुई, जहां हर तरफ डेड बॉडीज के चिथड़े दिख रहें हैं। शरीर के अलग अलग हिस्से दिख रहें हैं। अलग पड़ा हाथ दिख रहा है तो कहीं पैर। कोहरे और बर्फबारी के बीच हेलीकॉप्टर का आग को बुझाया गया और शव उठाया जा रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here