5वीं पास ने 15 लाख रुपए खर्च कर बना दिया एयरक्राफ्ट, उडान भरने की है तैयारी

राजस्‍थान के चूरू जिले के निवासी एक युवक को जयपुर के एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने हवाई जहाज नहीं देखने दिया तो युवक ने घर पर बना डाला एक एयरक्राफ्ट

aircraft with indigenous technology

आसमान में उड़ते हुए एयर प्लेन देखकर सभी का मन रोमांचित हो उठता है, लेकिन कोई सामान्य लड़का एक एयरक्राफ्ट को बनाकर तैयार कर दे तो सबको को हैरानी होना लाजमी है।

ऐसा एक हुनर का काम कर दिखाया है राजस्‍थान के चूरू जिले के निवासी ताराचंद कलवानिया के पुत्र बजरंग कलवानिया ने, उसने एयरक्राफ्ट बनाकर सबको चौंका दिया है।

बजरंग कलवानिया के बनाये इस एयरक्राफ्ट के केबिन में उसने जीपीएस सिस्टम लगा रखा है, जो कि कंप्यूटर की तरह काम करेगा।

डायरेक्शन, स्पीड मीटर और खुद अपने हाथों से बनाए सेंसर भी बजरंग ने लगाए हैं, एयरक्राफ्ट कितनी ऊंचाई पर है यह भी डिस्प्ले में दिखाई देने की व्यवस्था की गई है।

बजरंग के मन में एयरक्राफ्ट बनाने का विचार क्यूँ आया यह किस्सा भी कम मजेदार नहीं है।

दरअसल बजरंग अपने कस्बे में मोबाइल रिपेयर दुकान चलाता है और साल 2015 में वह मोबाइल रिपेयरिंग का सामान लेने जयपुर गया तो उसके दिल में हवाई जहाज देखने की इच्‍छा हुई।

हवाई जहाज देखने की अपनी इसी इच्छा को दिल में लिए बजरंग कलवानिया जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुँच गया।

लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा कारणों से बजरंग को अंदर नहीं जाने दिया और इस वजह से वह काफी निराश हो गया।

बजरंग उदास दिल लिए उस दिन जयपुर एयरपोर्ट से बिना हवाई जहाज देखे तो लौट आया लेकिन उसने यह निर्णय ठान लिया था कि अब वह खुद ही एयरक्राफ्ट बनाकर उसे उड़ाएगा।

तब से ही बजरंग अपना एयरक्राफ्ट बनाने में जुट गया और साथ ही साथ वह खुद की मोबाइल और कंप्यूटर रिपेयर की दुकान को संभालता रहा।

दुकान से शाम को समय निकालकर वह एयरक्राफ्ट बनाने में लगाता और दुकान से जो भी कमाई हुई, उसे एयरक्राफ्ट बनाने में लगाता गया।

बजरंग के अनुसार उसने एयरक्राफ्ट बनाने में लोहा एवं स्‍टील का उपयोग किया है और उसका दावा है कि अभी यह एयरक्राफ्ट 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आसमान में 400 मीटर तक उड़ान भर सकता है।

बजरंग ने इस पर 2015 में इस एयरक्राफ्ट का निर्माण शुरू किया और 2022 में उसने इसे पूरा कर लिया है, एयरक्राफ्ट को बनाने में अब तक करीब पन्द्रह लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं और अब यह बनकर पूरी तरह तैयार है।

बजरंग को अब जिला कलक्टर से उड़ान के लिए अनुमति का इंतजार है, बजरंग का कहना है कि किसी हवाई पट्टी पर प्रशासन इस एयरक्राफ्ट सबके सामने उड़ाकर दिखाने का मौका दे।

बजरंग की एयरक्राफ्ट बनाने की उसकी धुन अब पूरी हो चुकी है और वह उड़ान के लिए अनुमति के इंतजार में है, उसके इस एयरक्राफ्ट को देखने भी काफी लोग भी आ रहे हैं।

बजरंग चाहता है कि अगर कोई एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी की ओर से बजरंग को जॉब ऑफर हो तो यह उसके लिए एक सपना पूरा होने जैसा अनुभव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here