वर्तमान में भले ही कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फीकी पड़ गई हो, पर लोगो के अंदर डर अभी खत्म नही हुआ हैं। वहीं डब्ल्यूएचओ इसके खतरे को लेकर चेतावनी देती रहती हैं। यहीं नही हाल ही में एक खबर आई है की कोरोना फिर से वापस आ रहा है, और इस बार कोरोना के नए जेनेटिक वैरिएंट का नाम XBB और XBB.1 हैं। हैरान करने वाली बात यह है की, यह दो वैरिएंट पिछले सभी वैरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक माने जा रहे है, और रिपोर्ट के अनुसार, इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले 1.8% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने तक होने की नौबत आ रही है, जहां बुजुर्ग और बीमार लोग इनमे ज्यादा हैं। यह सब पढ़ कर आप सोच रहे होंगे क्या फिर से कोरोना वापस आ रहा है, और अगर हां तो कब तक आ जाएगा, तो चलिए जानते है इससे रिलेटेड पुरी बात।
आपको बता दें, हम जिस दो वैरिएंट की ऊपर बात कर रहे है वह अब दुनिया के कई देशों में फैल चुका है, और अब हो सकता है यह वैरिएंट हमारे देश में भी आ जाए। फिलहाल तो इससे रिलेटेड केंद्र सरकार के द्वारा कोई एडवाइजरी या वॉर्निंग जारी नहीं की गई हैं। वहीं महाराष्ट्र और केरल सरकार ने इसके ऊपर एडवाइजरी जारी कर लोगों को मास्क पहनकर रखने की सलाह दी हैं।
चुकी भारत में अब फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस कारण बाजार में काफी भीड़ भी लगी हुई हैं। ऐसे में अगर इन दो वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी तो कोरोना वायरस के चौथे लहर को कोई नहीं रोक सकेगा।
रिपोर्ट की माने तो XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है, और इस कारण इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहा जाता हैं। इसके अलावा, XBB.1, XBB का सब-लाइनेज हैं। वहीं अब तक बंगलादेश, यूरोप, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन और सिंगापुर में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए है, और इन सब की वजह इन्ही दो वैरिएंट को बताया गया हैं।
पेकिंग यूनिवर्सिटी में BIOPIC के असिस्टेंट प्रोफेसर युनलोंड रिचर्ड काओ के मुताबिक XBB एंटीबॉडी को चकमा देने वाला वैरिएंट हो सकता हैं। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन के BA.2.75.2 और BQ.1.1 से ज्यादा संक्रामक बताया हैं।
वहीं इन सब खबर के बाद लोगो को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही हैं। इसके अलावा प्रतिबंधों में ढील न दे इसके लिए लोगो को जकरूक भी किया जा रहा हैं। सरकार के मुताबिक लोगो को वैक्सीन लेने, भीड़ भाड़ से दूर रहने और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया जा रहा हैं।