त्यौहार के वक्त लोगो को टिकट मिलने में काफ़ी तकलीफ हो रहा हैं। टिकट मिल भी रहा तो काफ़ी मुश्किलों से और काफी महंगी हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें, फ्लाइट के टिकट के दाम तो आसमान पकड़े हुए हैं, जो 20 हजार रुपये का है। ख़ास बात यह भी है, की बसों में सीटें नहीं मिल रही हैं। कैब तो फ्लाइट से भी महंगी निकली। दिवाली के तुरंत बाद छठ भी हैं। जहां हमारे देश में दिवाली 24 अक्टूबर को और छठ का त्योहार 30-31 अक्टूबर को। जैसा की हम जानते है, बिहार में छठ काफ़ी खास हैं, यह 28 अक्टूबर से ही नहाय-खाय से शुरुआत हो जाएगी। इसके लिए लोगों को कोशिश है कि वह 23 अक्टूबर को घर पहुंच जाएं या उस दिन न पहुंच सके तो 28 अक्टूबर या 29 अक्टूबर को तो पहुं।
आपको जानकारी के लिए बता दें, ट्रेन में टिकट के दाम इतने ज्यादा है, की लोग परेशान हो गए हैं। दिल्ली से पटना की फ्लाइट्स तो दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट से भी ज्यादा महंगा हैं। आज हम आपको कुछ सस्ते ऑप्शन बताएंगे जिससे आप अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकते। ट्रेन से – त्योहारों के वक्त रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत अलग अलग राज्यों के लिए अलग-अलग रूट्स ट्रेनें चलाने का निर्णेय लिया है। आपको बता दें, दिवाली से पहले 22 अक्टूबर को ज्यादातर लोग घर जाने का सोच रहें हैं। पर इस तारीख़ के सारे ट्रेन की सीट बुक हैं, और सबसे ख़ास बात यह है, की कई ट्रेनों में 200 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट हैं।
फेस्टिवल के कारण रेलवे ने लोगों के जरूरत के अनुसार स्पेशल ट्रेन शुरू की है। आपको बता दें, ये ट्रेन सिर्फ 15 घंटे 40 मिनट में दिल्ली से पटना लोगों को पहुंचाती है। टिकट की कीमत में, स्लीपर क्लास 650 रुपय… थर्ड एसी 1,715 रुपये, सेकंड एसी में 2,330 और फर्स्ट एसी में 3,645 रुपये का टिकट है। अगर आपको इस ट्रेन के लिए तत्काल टिकट बुक करना चाहते है, तो ज्यादा पैसे देने होंगे।