हैवान बने फौजी पिता ने 10 माह की बेटी की हत्या, हैरान कर देगा असली वजह का खुलासा

10 माह की बच्ची का क्या कसूर था जो उसके सैनिक पिता ने अपनी पत्नी के हाथों से जबरन उसको छीन लिया और उसकी टांगें पकड़कर फर्श पर दे मारा।

Army jawan killed the Ten month old daughter

पंजाब के मुक्तसर जिले में स्थित गांव रणजीतगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।  

रणजीतगढ़ निवासी एक सैनिक पिता ने पत्नी के साथ चलते विवाद के कारण अपने माता-पिता के साथ मिलकर 10 माह की मासूम बेटी की फर्श पर पटक कर मार डाला।

यह मामला तो पत्नी के साथ घरेलू कलह का है जिसकी वजह से यह घटना हुई और एक मासूम जिसने अभी ठीक से आँखे भी नहीं खोली थी, उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।   

मगर लोग यह सवाल कर रहे हैं कि 10 माह की बच्ची का क्या कसूर था जो उसके सैनिक पिता ने अपनी पत्नी के हाथों से जबरन उसको छीन लिया और उसकी टांगें पकड़कर फर्श पर दे मारा।

आरोपी सैनिक सतनाम सिंह का विवाह करीब डेढ़ साल पहले ही गांव लक्खोके बहराम (फिरोजपुर) निवासी अमनदीप कौर के साथ हुआ था।

शादी के कुछ समय बाद ही सतनाम सिंह, उसकी माँ और पिता अमनदीप कौर के साथ क्लेश करने लगे थे, उनको अमनदीप कौर के चरित्र पर शक था।

कुछ समय बाद उन्होंने अमनदीप को घर से निकाल दिया हालाँकि उस समय अमनदीप कौर गर्भवती थी लेकिन सतनाम ने तलाक के लिए अदालत में केस दायर कर दिया।

जानकारी के अनुसार अमनदीप ने अंबाला कैंट में तैनात सैनिक सतनाम सिंह के सेना अधिकारियों के पास सतनाम की शिकायत भी की।

इस मामले में सेना के अधिकारियों ने अंबाला कैंट बुलाकर दोनों से बातचीत भी की लेकिन विवाद फिर भी बना हुआ था।

इस बीच ही अमनदीप कौर ने अपने मायके में बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम उसने रहमत कौर रखा।

बीती 12 जुलाई को सेना के अधिकारियों ने फिर से दोनों को बुलाकर उनसे बातचीत की और आदेश दिया कि वे दोनों 20 दिन इकट्ठे रहेंगे, इस पर सैनिक सतनाम अमनदीप कौर को लेकर गांव आ गया।

लेकिन इन 20 दिनों दौरान भी घरेलू कलह खत्म नहीं हुई, सतनाम, उसका पिता सुखचैन व मां स्वर्ण कौर अमनदीप कौर को बेटी रहमत के किसी और की बच्ची होने का ताना मारने लगे।

गत रविवार की शाम को अमनदीप कौर का पिता जसविंदर सिंह अपनी बेटी और बच्ची के कपड़े लेकर उनके घर पर पहुंचा, उसके पहुंचने पर घर में कलह बढ़ गई।

अमनदीप का पति व सास-ससुर रहमत को ही कलह की जड़ बताने लगे, इतने में सतनाम ने अमनदीप कौर के हाथों से बच्ची को छीन कर टांगों से पकड़कर फर्श पर पटककर मार डाला।

अमनदीप के पिता जसविंदर ने शोर मचाना शुरु कर दिया तो लोग भी एकत्र हो गए, बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, मगर तब तक डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,अमनदीप के अनुसार इस दौरान उसका पति और ससुर उन्हें वहीं छोड़कर फरार हो गए।

स्थानीय थाना प्रभारी जगसीर सिंह ने बताया कि मृतक बच्ची का दादा सुखचैन सिंह हाथ पर चोट लगी होने की बात कहकर सिविल अस्पताल में दाखिल हो गया,जहां से उसे हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में सैनिक सतनाम सिंह, उसके पिता सुखचैन सिंह और मां स्वर्ण कौर के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज लिया गया है और मुख्यारोपी सैनिक सतनाम सिंह की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here