हरियाणा के कैथल जिले में सामाजिक भाईचारे को बढाने एवं नागरिकों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने के प्रयास को ध्यान में रखते हुए कैथल जिला प्रशासन एक बड़ी और अनोखी पहल करने जा रहा है।
इस पहल को ‘कॉफी विद कलेक्टर’ का नाम दिया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओं, एच्छिक संगठनों, कल्याण समितियों सहित अन्य समूहों से मुलाकात एवं चर्चा करना है।
कैथल डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी ताल-मेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ संबंधित समितियों व समूहों की समस्याओं और शिकायतों का मौके पर निपटान करना है।
डॉ. तेतरवाल ने यह भी बताया कि ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा ताकि यदि किसी समूह या समिति की कोई समस्या है, तो तुरंत प्रभाव उसे मौके पर ही निपटा दिया जाए।
‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम में सीईओ जिला परिषद, जीएम डीआईसी, एमएस एमई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आरसेटी व एलडीएम भी उपस्थित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार से प्रशासनिक और सामाजिक संस्थाओं के एक मंच पर मिलकर कार्य करने से नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं का निपटान जल्द होगा और साथ ही साथ सौहार्द और सामाजिक भाईचारे के ताने-बाने में भी मजबूती आएगी।