जैसा कि हमें बचपन
से सिखाया जाता है, अपने से कमजोर और गरीब की मदद करनी चाहिए। आपने खुद किसी गरीब की पैसे या कोई जरुरत का सामान देकर मदद जरूर किया होगा। इसके अलावा आये दिनों यह सुनने में आता है कि कोई बड़ा आदमी किसी ट्रस्ट को गोद ले लिया और उसका सारा खर्चा खुद उठा रहा है। या फिर कई ऐसी संस्थान हैं जो गरीबो की आर्थिक मदद करने का काम करती हैं। आमतौर पर लोग पैसे देकर ही मदद करना पसंद करते हैं, क्योकि पैसे से इंसान की साडी जरूरते पूरी की जा सकती हैं।
आपने शायद ही कभी ऐसा सुना होगा कि किसी अनजान व्यक्ति की मदद के लिए किसी एक्टर या एक्ट्रेस ने अपने शरीर का एक अंग दान कर दिया हो। अनजान को छोड़िये, अपनों के लिए भी कोई दान नहीं करता। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी आँखें ही दान कर दी। जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या रॉय बच्चन है। जी हाँ आपने ठीक सुना ऐश्वर्या बच्चन ने अपनी आँखें दान करने का फैसला किया है। जब लोगो ने यह बात सुना तो उन्हें भी विश्वास नहीं हुआ कि ऐश्वर्या रॉय अपनी आँखें दान कैसे कर सकती हैं।
दान कर दी अपनी नीली आँखें, मन में आया था ऐसा विचार
ऐश्वर्या रॉय बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। इनकी एक्टिंग और खूबसूरती की तारीफ पूरी दुनिया में होती है। ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या रॉय के जैसी आँखें दुनिया में शायद ही किसी और के पास हो। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योकि उनकी आँखें पूरी तरह से नीली नहीं हैं, उनकी आँखों का रंग समुद्री हरा है। इनकी आँखों की खूबसूरती का राज इनकी लेंस में है जिसका वास्तविक रंग हरा है। इसकी वजह से ऐश्वर्या की खूबसूरती को चार चाँद लग जाता है।
एक रिपोर्ट के
अनुसार ऐश्वर्या ने अपनी आँखें आई बैंक एसोसिएशन इंडिया को दान की है। आँखें दान में दे देने से अब ऐश्वर्या की खूबसूरत आँखों पर आई बैंक एसोसिएशन का अधिकार है। इसका मतलब यह हुआ कि ऐश्वर्या की मृत्यु के बाद उनकी खूबसूरत आँखें भारतीय आई बैंक वाले आकर निकल लेंगे और वे आँखें किसी जरूरतमंद व्यक्ति को लगा देंगे।
इस तरह से ऐश्वर्या अपनी पूरी जिंदगी भी जी लेंगी और उनके मरने के बाद उनकी आँखों से कोई दृष्टिहीन व्यक्ति इस खूबसूरत दुनिया को देख सकेगा। आँखे दान करने की शुरआत सबसे पहले सन 1976 में अमेरिका में हुई थी। फिर धीरे-धीरे यह चलन अब अपने भारत में भी काफी प्रचिलित हो गया है। यदि आप भी चाहते हैं आपके मरने के बाद आपकी आँखें जिन्दा रहे तो आप भी अपनी आँखें डोनेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको भारतीय आई बैंक की साइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। मैंने तो भर दिया फॉर्म, क्या आपने भरा?