करते हैं। दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं। 2007 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। कुछ दिनों से इन दोनों का एक फोटो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी सच्चाई कुछ और ही है। यह फोटो है ही कुछ ऐसी कि अबतक कई लोग इसे देखकर धोखा खा चुके हैं। वही लोगो का भ्रम दूर करने के लिए अभिषेक बच्चन ने खुद सामने आकर इस फोटो की सच्चाई बताई है।
वायरल हो रही फोटो है फेक
बात यह है कि, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की यह तस्वीर ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। और इस तस्वीर के जरिये यह दावा किया जा रहा है कि यह उनके शादी की अनदेखी तस्वीर है। इस फोटो में अभिषेक दूल्हा बने हैं और ऐश्वर्या दुल्हन की तरह दिखाई दे रही है। फोटो में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। लेकिन इस फोटो की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है और यह काफी ब्लर दिखाई दे रही है। देखे वायरल तस्वीर-
Her laugh n his Smile say it all 😍❤️ #MyLovelies #AbhishekBachchan #AishwaryaRaiBachchan #TBThursday pic.twitter.com/HA4iGi0XhS
— Ruth (@Ruth4ashab) September 15, 2021
अभिषेक बच्चन ने बता दी सच्चाई
यह फोटो ट्विटर पर इस कदर वायरल हुई कि अभिषेक बच्चन तक पहुंच गई। और इसकी सच्चाई बताने के लिए उन्हें खुद आगे आना पड़ा। अभिषेक ने बताया कि यह तस्वीर असल में मॉर्फ्ड है। यानि कि किसी ने किसी और की शादी की फोटो के ऊपर अभिषेक और ऐश्वर्या की तस्वीर लगाकर एडिट कर दिया है। अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी शादी में काफी अलग दिख रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने कमेंट के आखिर में हाथ जोड़ते हुवे इमोजी भी शेयर किया है।