अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ; शेयर करेंगे पुराने कुछ खास लम्हें

इस शुक्रवार को

सोनी एंटरटेनमेंट पर प्रसारित किया जाने वाला शो कौन बनेगा करोड़पति बहुत ही शानदार और दमदार होने वाला है। केबीसी 13 के इस आगामी एपिसोड को शानदार शुक्रवार नाम दिया गया है। शानदार-शुक्रवार में केबीसी में बॉलीवुड के जाने-माने हस्ती सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ मेहमान बनकर आ रहे हैं। ये दोनों अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर शो को और भी शानदार बनाने वाले हैं। इस शो में दोनों ही एक्टर उस सामाजिक कारन के लिए खेलने वाले हैं जिनमे वो विश्वास रखते हैं और जिसका समर्थन करते हैं। यह शो वाकई में शानदार होने वाला है सुनील और जैकी शानदार खेल खेलते हुवे अपनी जिंदगी से जुडी कुछ बातें भी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन और ऑडियंस के साथ शेयर करेंगे। इस तरह से यह एपिसोड और भी दिलचस्प बन जाता है। इसके अलावा जब बात फिटनेस की आयी तो सुनील शेट्टी ने अपने मसल का दम दिखाना शुरू कर दिया जिसमे जैकी दादा भी पीछे हटने वालो में से नहीं थे, इस तरह से दोनों ने अपने मसल और शक्तियों का खूब प्रदर्शन किया। उनके ऐसा करने से ऑडियंस और बिग बी हैरान रह गए।

खबरों के अनुसार

अमिताभ बच्चन ने सुनील शेट्टी से बातचीत के दौरान उनकी फिटनेस से जुड़ा एक सवाल पूछा कि ऐसा क्या राज है कि यह 60 वर्षीय एक्टर दिनोदिन और यंग होते जा रहे हैं। इसके जवाब में सुनील ने बताया कि वह सप्ताह में 6 दिन जिम जाते हैं। एक्टर के इस जवाब पर न सिर्फ बिग बी बल्कि वह मौजूद ऑडियंस भी दंग रह गए। फिटनेस के ऊपर इस चर्चा के बीच सुनील शेट्टी ने जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर प्लैंक्स और लेग रेज जैसी एक्सरसाइज भी किया, उनके इस प्रदर्शन से बिग बी काफी प्रभावित नजर आये।

इस गेम में सुनील शेट्टी ने जितनी भी रकम जीता वो सारा विप्ला फाउंडेशन तो वही जैकी श्रॉफ द्वारा जीती गयी धनराशि थैलेसेमिक्स इंडिया को दान में दिया जायेगा। अगर आप भी सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का मसल का दम देखना चाहते हैं तो जरूर देखें कौन बनेगा करोड़पति का शानदार शुक्रवार 24 सितम्बर रात को 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here