सोनू सूद कोविड 19
के दौरान गरीबो की मदद करके काफी चर्चा में आये थे। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के मुंबई स्थित दफ्तर और कुछ अन्य ठिकानो पर इनकम टैक्स की टीमें जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर सोनू सूद पर अकाउंट बुक में गड़बड़ी के आरोप लगे थे जिसके बाद ही IT की टीमें एक्टर और उनकी कंपनियों से जुड़े छ ठिकानो पर सर्वे किया है। आईटी विभाग द्वारा किये गए इस कार्यवाही को लेकर अभी तक सोनू सूद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
आईटी विभाग द्वारा सोनू सूद के खिलाफ किये गए इस कार्यवाही को राजनितिक रंग भी दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही सोनू सूद को दिल्ली सरकार के एक प्रोजेक्ट का ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है। सोनू सूद के ठिकानो पर पड़े इन छापों को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की सोनू सूद आने वाले समय में आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हलाकि एक्टर सोनू सूद का यह कहना था कि उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है।
महामारी के दौरान गरीबो का मसीहा बनकर उभरे थे सोनू सूद
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोविड 19 महामारी के दौरान सोनू सूद गरीबो की मदद करने को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। खबरों के अनुसार उन्होंने कई गरीब मजदूरों को अपनी बस से घर पहुंचवाया, कई लोगो के इलाज़ का खर्चा उठाया, और कई लोगो को नौकरी भी दिलवाई। सोनू सूद के काम को लोगो ने और कई और सेलिब्रिटीज ने काफी सराहा था। इतना ही नहीं, आज भी अगर कोई सोशल मीडिया के द्वारा आवाज उठाता है और मदद की मांग करता है तो सोनू सूद उनके मैसेज का जवाब देते हैं और उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटते। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा किये गए इस सर्वे को लेकर अभिनेता सोनू सूद का अबतक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया है।