सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज़ गिल ने की काम पर वापसी

टेलीविजिन अभिनेता

और बिग बॉस 12 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) उस दर्द से धीरे धीरे बाहर आ रही हैं. और शहनाज गिल की आने वाली फिल्म ‘हौसला रख’ की डबिंग भी अब शुरू कर दी गई है. ऐसे में आप जानना चाहेंगे की शहनाज अब तक काम पर लौटीं है या नहीं जानने के लिए पूरी खबर पढ़े।

टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता शुक्ला (Sidharth Shukla) को दुनिया को अलविदा कहे आज 22 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को उन्होंने दुनिया ko अलविदा कह दिया. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के इस तरह जाने से न सिर्फ उनके करीबी और उनके प्रशंसक परेशान हैं, बल्कि पूरी टीवी इंडस्ट्री हैरान है. एक्टर के इस तरह असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. और उनकी खास दोस्त Shehnaaz Gill भी इस हादसे के बाद टूट गईं है. इस कपल के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शहनाज गिल की फिल्म ‘हौसला रख’ की डबिंग शुरू हो गई है. ऐसे में फैंस अब ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या शहनाज अब काम पर वापसी करने को तैयार है.

‘हौसला रख’ के प्रोड्यूसर

ने बताया शहनाज की वापसी का सच अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के गम से उबरने के लिये shehnaz खुद को काम मे बिजी रखने वाली हैं. सिद्धार्थ केेइस को जाने सेे शहनाज को गहरा झटका लगा है. ऐसे मे अब ये उम्मीद लगाई जा रही हैं की शहनाज़ जल्द ही वापसी कर सकती है।पंजाबी फिल्म ‘होंसला रख’ की शूटिंग शुरू से वापसी कर सकती हैं. लेकिन इस बारे मे फिल्म के मेकर्स की कुछ और ही राय है इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर दिलजीत थिंड ने इस बारे में TOI से बात चित की है.

15 सितंबर का

शूटिंग हुई कैंसिल दिलजीत थिंड ने कहा, ‘हम शहनाज गिल के इस दर्द से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं. हमें लंदन में 15 सितंबर को गाने की शूटिंग करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.और इसका कारण आप सभी के जानते है. उन्होंने ये भी बताया है कि वह जल्द ही शहनाज के साथ नई तारीख पर बात करेंगे. शहनाज फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. और हम शहनाज के मैनेजर के साथ लगाता संपर्क में बने हुए हैं. हमे उम्मीद है की शहनाज कुछ दिनों में संपर्क करेंगी.

‘हौंसला रख’ में दिखेंगी शहनाज गिल आपको बता दें की, शहनाज गिल और दिलजीत दोसांझ फिल्म ‘हौंसला रख’ में साथ नजर आने वाले हैं. शहनाज़ ने इस फिल्म की शूटिंग कनाडा में शुरू की थी.उसी सब के बीच सिद्धार्थ का निधन हो गया मेकर्स ये उम्मीद कर रहे है कि शहनाज जल्द ही इस बुरे समय से बाहर आएंगी.

फैंस शहनाज के लिए कर रहे है दुआ अभी तक शहनाज गिल की कोई प्रतिक्रिया नही आई है और ना ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. ना ही उन्हें सिद्धर्थ (Sidharth Shukla) के अंतिम संस्कार के बाद से कही स्पॉट किया गया है.देखने से ये वीडियो उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का लग रहा है. लोग इस वीडियो पर खूब पसंद भी कर रहे हैं. लोग अब यह जानने चाहते हैं कि उनकी चहेती शहनाज गिल अब कैसी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here