आप प्रतिदिन सोशल मीडिया
या टेलीविज़न पर एड देखते होंगे। कुछ एड ऐसे होते हैं जो लोगो को काफी पसंद आते हैं और लोग इसकी सोशल मीडिया पर तारीफ करते नहीं थकते। सोशल मीडिया पर इनदिनों सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री(Alizeh Agnihotri) छायी हुई हैं। हाल ही में अलिज़ेह अग्निहोत्री एक ज्वेलरी के एड में दिखाई दी हैं। यह एड वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अलिज़ेह अग्निहोत्री कमल की लग रही हैं। एड में उन्होंने हरे रंग का ऑउटफिट पहन रखा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अलिज़ेह अग्निहोत्री सलमान खान की बहन अलविरा खान(Alvira Khan) की बेटी हैं। अलिज़ेह के पिता अतुल अग्निहोत्री हैं। अतुल अग्निहोत्री पेशे से एक फिल्ममेकर हैं।
अलिज़ेह का वायरल हो रहा यह वीडियो एक ज्वेलरी के एड का है। अलविरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी अच्छी है। वाह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोस फैन के साथ शेयर करती रहती हैं। अलिज़ेह के अनुसार पिछले कुछ सालो में उनका ज्वेलरी के प्रति उनके नजरिये में काफी बदलाव आया है। अलिज़ेह का यह कहना है कि अब वो कोई भी नया ऑउटफिट पहनने से पहले इस बात का ध्यान रखती हैं कि इसके साथ वो कौन सा ज्वेलरी पहनने वाली हैं। अलिज़ेह के ज्वेलरी एड के इस वीडियो में भी उनको एक शानदार ज्वेलरी के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में अलिज़ेह का सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक लोगो को काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
आपकी जानकारी के
लिए बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब अलिज़ेह किसी एड में नजर आ रही हैं। इसके पहले उन्होंने अपनी मामी सीमा खान के डिज़ाइनर एड में काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अलिज़ेह बॉलीवुड में आने की कोशिस में लगी हुई हैं। और खबरों के अनुसार अलिज़ेह 2019 से ही बॉलीवुड में आने के लिए प्रयास कर रही हैं। अलिज़ेह अग्निहोत्री बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं, इसकी की जानकारी खुद दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान ने दी थी।