‘केजीएफ’ (KGF) फिल्म की
अपार सफलता के साथ यश (Yash) पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. दक्षिण से लेकर हिंदी पट्टी के दर्शक के रॉकी भाई पसंदीदा स्टार बन चुके हैं. उनकी फिल्मों से लेकर उनके सोशल मीडिया पोस्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. हालांकि यश सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं लेकिन जैसे की वो कोई पोस्ट शेयर करते हैं वो फौरन वायरल हो जाते हैं. फिलहाल उन्होंने अपने बेटे यथर्व के जन्मदिन के मौके पर एक फोटो साझा की है.
लेटेस्ट लुक में यश ने खींचा फैंस का ध्यान
यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित के बेटे यथर्व तीन साल के हो गए हैं. 30 अक्टूबर को उनका जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान यश और राधिका ने बेटे के जन्मदिन पर एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है. एक्टर ने यथर्व को उनके तीसरे जन्मदिन पर बधाई देने के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.
बेटे के बर्थडे पर यश ने शेयर किया ये पोस्ट
यश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेटे यथर्व के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. एक्टर ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय बॉय.. दुनिया की आंखों से आंख मिलाकर देखें.’ वहीं राधिका पंडित ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे यथर्व के लिए जन्मदिन पर खूबसूरत संदेश में लिखा, ‘मेरे प्यारे बच्चे, आप हमेशा मेरे दिल में रहोगे, लव यू यथर्व, मेरे अनमोल, जन्मदिन मुबारक हो बेबी.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो यश (Yash), कुमार मुफ्ती फिल्म के निर्देशक नार्थन के साथ उनके आगामी प्रोजेक्ट में एक साथ काम कर सकते हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है. हाल ही में खबर ये भी आ रही थी कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में यश का दमदार रोल देखने को मिलेगा लेकिन करण जौहर ने इस खबर का खंडन कर दिया.