बॉलीवुड के दिग्गज
अभिनेता दिवंगत दिलीप कुमार का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट बंद हो रहा है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो(Saira Banu) ने उनके मरने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला किया है। दिलीप कुमार के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को संचालित करने का काम फैज़ल फारुकी करते थे। लेकिन अब उन्होंने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है कि दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के परिवार ने उनका ट्विटर अकाउंट बंद करने का फैसला लिया है।
प्रवक्ता फैज़ल फारुकी ने ट्वीट कर दी जानकारी
दिलीप कुमार के प्रवक्ता फैज़ल फारुकी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि काफी चर्चा और विचार-विमर्श करने के बाद और सायरा बानो जी की मंजूरी से मैंने प्यारे दिलीप साब के इस ट्विटर अकाउंट को बंद करने का फैसला किया है। आपके लगातार प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। दिलीप कुमार के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट के बंद होने की इस घोसड़ा के बाद एक्टर के फैंस उनके परिवार के इस फैसले का सम्मान करते हुवे एक बार फिर से अपने प्रिय एक्टर को याद किया।
पति के खोने के गम से अभी तक नहीं उबर सकी सायरा बानो
आपको बता दे कि दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन पिछले 7 जुलाई को हो गया। पिछले कई सालो से अभिनेता बढ़ती उम्र के साथ आने वाली बीमारियों से जूझ रहे थे। उन्होंने मुंबई के हिंदुजा हॉस्पिटल में अपनी अंतिम साँसे ली थी। पति की मौत के बाद से सायरा अबतक सदमे से उबर नहीं पायी हैं। हाल ही में उनकी तबियत ख़राब हो गयी थी, जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। दिलीप कुमार ने 1966 में सायरा बानो से निकाह किया था। दिलीप कुमार और सायरा बानो ने फिल्म बैराग, दुनिया, गोपी और सगीना में एक साथ काम किया था।