शेरशाह फ़िल्म भारत की
सबसे बेहतरीन फिल्मो में से एक गिनी जाने वाली फिल्म हो चुकी हैं क्योंकि इस फ़िल्म ने OTT प्लेट फॉर्म पर मानो आग लगा दी हो क्योंकि भारत मे ज्यादातर सभी लोगो ने इस फ़िल्म को देखा हैं और बहुत ज्यादा सराहा हैं. आपको बता दें कि यह फ़िल्म शेरशाह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हैं इस फिल्म में भारत और पाकिस्तान के बीच मे साल 1998–99 मे हुए कारगिल युद्ध के बारे मे बताया गया है जिसमे भारत ने विजय हासिल की थी.
कारगिल युद्ध मे भारत को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान भारतीय नौजवान का था जिनका नाम कैप्टन विक्रम बत्रा हैं और उनका जन्म 9 सितंबर, 1974 को हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हुआ था. फ़िल्म शेरशाह विक्रम बत्रा के ऊपर ही आधारित हैं. विक्रम बत्रा ही वह भारत वीर जवान हैं जिन्होंने भारत को इस युद्ध में विजय प्राप्त कराई थी। और विक्रम बत्रा अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए शहीद हो गए. फ़िल्म शेरशाह के बहुत सारे डायलॉग लोगो को बहुत ज्यादा पसंद आ रहे हैं . आपको बता दे कि इस फिल्म के ज्यादा तर डायलॉग विक्रम बत्रा ने हसल में हुए युद्ध के दौरान ही बोले थे. आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से बातएगे वो कौनसे 2 फिल्म के फेमस डायलॉग हैं जिन्हें कप्तान विक्रम बत्रा ने हसल में बोले थे और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फ़िल्म में हूबहू बोले हैं.
डाइयलोग जो विक्रम बतरा ने खुद बोले थे
1. शेरशाह फिल्म में जहां कैप्टन विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) अपने दोस्तो से कहते है, कि तिरंगा लेकर आउंगा, नहीं तो उसमें लिपट कर आउंगा, लेकिन आउंगा जरूर यह बात कैप्टन विक्रम बत्रा ने खुद कही थी।फ़िल्म में यह डायलॉग सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बोला हैं और ये किसी लेखक ने नही बल्कि हसल में विक्रम बत्रा ने खुद अपने मित्रों से बोला था.
2. फ़िल्म का सबसे मशहूर डायलॉग जो कैप्टन बत्रा ने युद्ध के दौरान बोला था. यही वह डायलॉग जो विक्रम बत्रा का युद्ध जीतने का स्लोगन भी साबित हुआ. जी हाँ आप सही सुन रहे है हम जिस डायलॉग की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ” ये दिल माँगे मोर “ है. और यह कैप्टन बत्रा का कोड वर्ड था. फ़िल्म में दिखाया गया हैं कि जब विक्रम बत्रा युद्ध जितने के बाद अपने बाकी साथियों को यह बोलकर इशारा देना था ओर बोलना था कि ये दिल माँगे मोर सर. यह डायलॉग शेरशाह फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बहुत अच्छे से बोला हैं. फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय को बहुत ज्यादा पसन्द और सराहा गया हैं ओर बोला गया हैं कि कैप्टन बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा से बहुत बढ़िया तरीके से किया है ओर कोई उनके जैसा नही कर सकता था.