Bollywood में सेलेब्रिटीज़ के बीच मन-मुटाव और एक कोल्ड वार के रूप में चलना एक सामान्य बात है। Bollywood की यह सामान्य सी कोल्ड वार कई बार एक बड़े रूप में सामने आ जाती है जहाँ कोल्ड वॉर हॉट टॉक्स में परिवर्तित हो चुकी होती है।
बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस Anushka Sharma और दीपिका पादुकोण के बीच चल रही कुछ ऐसी ही कोल्ड वार अब हॉट टॉक्स में परिवर्तित हो चुकी है।
यूँ तो Anushka Sharma और दीपिका पादुकोण दोनों ही एक्ट्रेस ने इस आपसी अनबन को कभी कबुल नहीं किया, लेकिन मीडिया की सुगबुगाहट से कुछ छुपा नहीं है।
हाल ही में ऐसे में Anushka Sharma ने एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण को लेकर कुछ बोला जिसके बाद दोनों के बीच की आपसी अनबन अब साफ दिखने लगी है।
इन दोनों एक्ट्रेस के बीच की कोल्ड वॉर की वजह एक अभिनेता से दोनों के रिश्ते हैं। आपको बता दें कि एक समय पर रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा भी रिलेशनशिप में थे, लेकिन एक दूसरे को डेट करने के कुछ ही समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद दीपिका पादुकोण रणवीर को डेट करने लगीं और Anushka Sharma विराट कोहली को डेट करने लगी। अब दीपिका – रणवीर और अनुष्का – विराट की शादी भी हो चुकी है और ये अपनी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। लेकिन दीपिका और अनुष्का के आपसी रिश्ते में ये ख़ुशी आनी बाकि है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का ने दीपिका को लेकर कुछ बड़ी बात कही हैं। उन्होंने कहा कि “उनका और दीपिका का कोई मेल ही नहीं हैै। उन दोनों की आपस में तुलना नहीं की जा सकती। भले ही दीपिका ने ज्यादा फिल्में की हैं। लेकिन अनुष्का फिल्मों को लेकर काफी चूजी हो जाती हैं, वे हर उन्हें मिलने वाले सभी रोल्स को नहीं करती हैं।”
अपने इंटरव्यू मेें अनुष्का ने बताया कि उन्होंने कभी किसी को नीचे नहीं दिखाया है , यही उन्हें एक अच्छा इंसान बनाता है। दूसरों को भी उन पर गंदगी फेंकनी बंद करनी चाहिए क्योंकि वह भी किसी पर गंदगी नहीं फेंक रही हैं।