अमिताभ बच्चन की 15 करोड़ की कार हुई जप्त, बुरी तरह फंस चुके हैं

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की एक जानी मानी हस्ती हैं,इनको सदी का महानायक भी कहा जाता है। इन्होने अपने वक़्त में कई साड़ी सुपरहिट फिल्मे की हैं। यही नहीं अभी भी अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से अच्छे-अच्छे एक्टर्स को टक्कर देते है। शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो अमिताभ बच्चन को नहीं जानता। अमिताभ बच्चन की फैन फोल्लोविंग काफी ज्यादा है, इनको बॉलीवुड का बिग बी कहा जाता है।

महँगी और लक्ज़री गाड़ियों का शौक

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के बहुत ही ज्यादा मशहूर और पसंद किये जाने वाले सितारे हैं। इनके बारे में आपको एक बात बता दे कि इनको महँगी और लक्ज़री गाड़िया रखने का शौक है। अमिताभ बच्चन को अक्सर महँगी और लक्ज़री गाड़ी में आते जाते देखा जाता है। बीते दिनों एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे अमिताभ बच्चन की गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

जिस गाड़ी को पुलिस ने पकड़ा है वो कोई आम गाड़ी नहीं है बल्कि लक्ज़री कार “रोल्स रोवर लैंथम” है। रोल्स रोवर एक बहुत ही महँगी गाड़ी है। अमिताभ बच्चन की यही गाड़ी फ़िलहाल मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में बंद है। इस गाड़ी की कीमत लगभग 12 करोड़ है और यह सबसे महँगी गाड़ियों में से एक है। खबरों के अनुसार अमिताभ जी की गाड़ी रोल्स रोवर को पुलिस ने पकड़ लिया है और पूछताछ के लिए अमिताभ बच्चन जी को थाने में बुलाया है।

इस कारण से पुलिस को पकड़ना पड़ा अमिताभ बच्चन के रोल्स रोवर को

फ़िलहाल अमिताभ बच्चन जी की कार पुलिस स्टेशन में बंद है। बात यह है कि अमिताभ बच्चन को यह कार गिफ्ट में उनके एक मित्र ने दी थी। अमिताभ बच्चन को रोल्स रोवर गिफ्ट में देने वाले सख्स का नाम विधु विनोद चोपड़ा है। जब विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को यह कार गिफ्ट में दी थी तब इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये थी। जिसके बाद 2019 में अमिताभ बच्चन ने यह कार सात करोड़ रुपये में एक व्यक्ति को बेच दी थी जिसका नाम युसूफ है।

कार को बेचने के बाद भी किसी कागजी गलती की वजह से यह कार अभी भी अमिताभ बच्चन के नाम पे ही शो करता है। इस बार जब पुलिस ने इस कार को पकड़ा तो ना ही इसका इन्शुरेंस था ना ही इसके कागज़ पुरे थे। यही कारण था जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस कार की वजह से अमिताभ बच्चन को अबतक काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here