उम्र से बड़े हैं “निनाद” के संस्कार, संस्कारों की यह बोलती तस्वीर मानो कह रही हो कि “आप सिखाइए तो सही, बच्चे जरुर सीखेंगे” !!

बच्चे वही सीखते हैं, जो माता-पिता को करते देखते हैं। उन्हें स्वयं के व्यवहार में वे बातें अपनानी होंगी जो बच्चों के हित में हों। जैसे आपके गुण होंगे, बच्चे वैसा ही सीखेंगे। जो आप करते होंगे वैसा ही वे करेंगे। वे सोचेंगे कि हम अपने माता-पिता से भी बढ़कर करें। 

Grandson of Nitin Gadkari

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पोत्र निनाद का हाल में उपनयन संस्कार संपन्न हुआ,इस कार्यक्रम में शिरकत करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागपुर स्थित केंद्रीय मंत्री गडकरी के आवास पर पहुंचे

इस उपनयन संस्कार कार्यक्रम के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पोत्र निनाद, राजनाथ सिंह को साष्टांग दंडवत प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं एवं राजनाथ सिंह भी निनाद को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं

इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं सोशल मीडिया पर एक यूजर लिखते हैं कि यह प्रेम भरा सम्मान आपको केवल और केवल भारत की मिट्टी और यहां के संस्कार में ही मिलेगा

एक अन्य यूजर ने लिखा कि धन और वैभव के नशे में चूर होकर नेताओं के बिगड़ैल बच्चों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पौत्र निनाद से संस्कार की सीख लेनी चाहिए.

कई यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा- इसे कहते हैं असली संस्कार.  वहीं कई लोगों ने निनाद को उपनयन संस्कार के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

बच्चों के संस्कारों के विषय में विभिन्न विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चे जो भी व्यवहार करते हैं उसकी जड़ें बचपन से जुड़ी होती हैं। बच्चों का दिमाग वो कोरी स्लेट होता है जिस पर हम जो चाहें लिख सकते हैं। यह प्रक्रिया जन्म से लेकर चार-छह वर्षों तक चलती रहती है।

इस उम्र में माता-पिता को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपको उन्हें संस्कारी बनाना हो तो आपको अपने फर्ज़ से नहीं चूकना चाहिए। बच्चों को संस्कार उपदेश देकर नहीं सिखाए जा सकते।

बच्चे वही सीखते हैं, जो माता-पिता को करते देखते हैं। उन्हें स्वयं के व्यवहार में वे बातें अपनानी होंगी जो बच्चों के हित में हों। जैसे आपके गुण होंगे, बच्चे वैसा ही सीखेंगे। जो आप करते होंगे वैसा ही वे करेंगे। वे सोचेंगे कि हम अपने माता-पिता से भी बढ़कर करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here