हिन्दी लेखकों को प्रोत्साहित कर रहा है राघव राइटिंग सोल्यूशन्स

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से हिन्दी लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है।

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स अपने उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है, जो देश के विभिन्न हिस्सों से हिन्दी लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है।

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स हिन्दी साहित्य की ओर प्रेरित करने का एक मंच है, जो विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पहुँच बनाता जा रहा है।

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स की स्थापना सन् 2022 में भारत के युवा लेखक डॉ राघव चौहान द्वारा की गई है, जिन्होंने हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में बहु उपलब्धियाँ हासिल की है। देश के हिन्दी लेखकों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस संस्था की स्थापना की गई।

राघव राइटिंग सोल्यूशन्स ने नवम्बर 2022 में राष्ट्रीय काव्य-साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें भारत के 15 राज्यों से लगभग 65 लेखकों ने प्रतिभाग किया।

उसके पश्चात दिसम्बर 2022 में भी राघव राइटिंग सोल्यूशन्स द्वारा राष्ट्र स्तरीय लेखन प्रतियोगिता “राष्ट्रीय साहित्य प्रतियोगिता 2022” का आयोजन किया गया। इस प्रकार राघव राइटिंग सोल्यूशन्स देश के विभिन्न राज्यों में अपनी पहुँच बनाने लगी।

संस्था की निदेशिका श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि राघव राइटिंग सोल्यूशन्स हिन्दी लेखकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसके माध्यम से उन्हें एक नया अनुभव एवं प्रेरणा मिलती है। यह संस्था नि:स्वार्थ एवं पूर्ण निष्पक्ष भाव से कार्य कर रही है और जल्दी ही विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित कर भारत का नाम रोशन करेगी।

हाल ही में, राघव राइटिंग सोल्यूशन्स द्वारा 26 जनवरी 2023 को एक लेखन प्रतियोगिता “राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव प्रतियोगिता 2023” का आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 12 हिन्दी लेखकों एवं लेखिकाओं ने प्रतिभाग किया। इन लेखकों और लेखिकाओं में से श्रीमती ऋतु दीक्षित को वरिष्ठ वर्ग एवं सुश्री शिखा गोस्वामी ‘निहारिका’ को तरूण वर्ग में विजेता चुना गया। विजेताओं को नकद राशि एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी मौके पर संध्या में एक वर्चुअल ओपन माइक कॉम्पिटिशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें 3 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

इनमें से स्वीटी कुमारी ने “संविधान” के ऊपर एक कविता पेश की, जिसको कार्यक्रम की मुख्य अतिथि “मा. हिमांशी काम्बोज (विश्व चैंपियन, कराटे & ब्लैक बेल्ट (ताइक्वांडो)), संचालिका अनुप्रिया कुमारी, निदेशिका श्रीमती अर्चना सिंह, संस्थापक डॉ राघव चौहान एवं ज्यूरी श्रीमती पुष्पम प्रिया द्वारा खूब सराहा गया।

इतना ही नहीं, हिन्दी साहित्य के प्रति नये रहस्यमयी तथ्यों एवं जानकारी देने के लिए संस्था की ओर से प्रतिदिन प्रश्नावली “बताओं तो जानें” के अंतर्गत इंस्टाग्राम पर प्रश्न पूछे जाते हैं और सर्वाधिक सही उत्तर देने वाले लेखकों को प्रत्येक माह के अंत में पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here