खाटूश्याम जी दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए आई बड़ी खुशखबरी

अगर आप अब खाटू श्यामजी के धाम बस द्वारा जाने वालें हैं, तो यह खबर आपके लिए ख़ास खुशखबरी की है, क्यूँकि चंडीगढ़ से सीकर के खाटूश्याम जी के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है।

Khatu Shyam Ji Darshan

लाखों भक्त प्रतिमाह खाटूश्याम जी के दर्शनों हेतु उनके धाम पहुँचते हैं जोकि राजस्थान के सीकर जिले स्थित खाटू गांव में है, खाटू स्थित श्याम बाबा का यह धाम सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है।

खाटू श्याम जी को लखदातार के नाम से भी जाना जाता है, ऐसी मान्यता है कि लखदातार श्याम बाबा से भक्त जो भी मांगता है, वो उन्हें लाखों-करोड़ों बार देते हैं।

बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से है, बाबा श्याम पांडु-पुत्र भीम के पोते थे। बाबा खाटू श्याम की शक्तियों और क्षमता से खुश होकर श्री कृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दिया था।

खाटू श्याम बाबा का मंदिर जयपुर से 80 किमी दूर सीकर के खाटू गांव में स्थित है, मंदिर पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन रिंगस जहां से मंदिर की दूरी 18.5 किमी है।

अगर आप दिल्ली से कार द्वारा बाय रोड खाटू श्याम जी के मंदिर जाते हैं, तो मंदिर पहुंचने में करीबन 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

लेकिन बस से मंदिर पहुँचना थोडा कठिन है क्यूँकि अधिकांश जगह से खाटू श्याम जी के मंदिर के लिए सीधी बस नहीं होने कारण भक्तों को मंदिर पहुँचने के लिए कई बस बदलनी पड़ती हैं।

अगर आप अब खाटू श्यामजी के धाम बस द्वारा जाने वालें हैं, तो यह खबर आपके लिए ख़ास खुशखबरी की है, क्यूँकि चंडीगढ़ से सीकर के खाटूश्याम जी के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है।

खुशखबरी की बात इसलिए भी है क्यूँकि ये बस अपने रुट के बीच आने वाले सभी रोडवेज डिपो परिसर से होकर जाएगी, इस बस के शुरू हो जाने से इस रूट के श्रद्धालुओं को बार-बार बस बदलने की समस्या से निजात मिलेगी।

यह बस सुबह 7:35 बजे चंडीगढ़ से चल कर कैथल, हिसार, राजगढ़, चूरु होते हुए शाम 5:50 बजे सीकर पहुंचेगी और शाम 6:40 पर खाटूश्यामजी पहुंचेगी।

उसके अगले दिन बस सुबह 8:50 पर खाटूश्यामजी से चलकर उसी रूट से होकर शाम 7:40 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here