बॉलीवुड और टीवी स्टार्स में
अक्सर अपने प्यार को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है. इन सितारों ने किसी की भी परवाह न करके इन बॉलीवुड स्टार से शादी. की
ये सितारे अपने प्यार में पागल और उनके लिए उनकी पार्टनर की उम्र कुछ भी मायने नहीं रखती थी. इस स्टोरी में हम बता रहे हैं उन कपल्स के बारे में, जो अपने लवर्स से तो काफी बड़े हैं, लेकिन उन्होंने दुनिया की कोई भी परवाह नहीं की.
मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर
सबसे पहले बात करते है मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की. मिलिंद आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मिलिंद सोमन 22 अप्रैल 2018 में अंकिता कुंवर से शादी के बंधन में बंधे. आपको बता दें, मिलिंद सोमन 53 साल के हैं तो वहीं उनकी पत्नी अंकिता 27 साल की हैं. दोनों पति-पत्नी की उम्र में काफी डिफरेंस है.
सैफ अली खान और करीना कपूर
बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी है. इस कपल को किसी आइडल कपल से कम नही माना जाता. इन दोनों की जोड़ी में पूरे 10 साल डिफरेंस है. करीना कपूर खान की ये पहली शादी है और सैफ अली खान की दूसरी.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी ने काफी सुर्ख़ियाँ बटोरी थीं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने शादी से पहले 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था फिर उसके बाद शादी की. दोनों की शादी 1973 में हुई थी. डिंपल और राजेश खन्ना में 16 साल का डिफरेंस था. डिंपल ने जब राजेश खन्ना से शादी की तो उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया था.
संजय दत्त और मान्यता दत्त
संजय दत्त और मान्यता की जोड़ी बहुत ही प्यारी जोड़ी है. मान्यता अपने पति के साथ बुरे और अच्छे वक्त में साथ खड़ी हुई हमेशा दिखाई दी हैं. ये बात तो सबको पता है संजय दत्त ने मान्यता से शादी अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई से तलाक होने के बाद की थी. मान्यता संजय दत्त से 20 साल छोटी हैं.
कमल हासन और सारिका
कमल हासन ने सारिका से शादी साल 1988 में की थी. कमल हासन ने सारिका से दूसरी शादी की थी. सारिका कमल हासन से 6 साल छोटी हैं. शादी के वक्त सारिका प्रेग्नेंट थीं जिसके बाद उन्होंने श्रुति हासन को जन्म दिया.