दोस्तो किसी
के साथ कब क्या हो जाए कुछ कहा नही जा सकता । अपने किसी को खोने का गम क्या होता है ये तो वही जान सकता है जिसने किसी अपने को खोया हो ।लेकिन थोड़े समय बाद सब संभल जाते है पर वो मां है जो अपने बच्चे को खोने के बाद जीते जी मर जाती है ।जो उसके जाने के बाद भी वापिस आने की उम्मीद रखती है । आज हम आपको ऐसे मामले के बारे में बताने वाले है जिसमे अपने बेटे के जिंदा होने की शक पर खुदवा डाली कब्र।क्या है पूरा मामला जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 18 साल के एक युवक को बीते 29 जून का एक सांप ने काट लिया था। सांप के काटने से युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसे दफना दिया गया था। युवक की मौत के दो दिन बाद उसकी मां को एक सपना आया। पहले तो उसने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसे पता चला कि मोहल्ले के कई लोगों और रिश्तेदारों को भी ठीक वैसा ही सपना आया है तो उसने कब्र ही खुदवा दी। 7 दिन बाद जब कब्र खोदी गई तो सभी हैरान रह गए।
सांप के काटने से हुई युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक,
हाथरस के कोतवाली सदर इलाके के गांव नगला चौबे में रहने वाले जितेंद्र का 18 वर्षीय बेटा योगेश 29 जून की रात अपने घर में जमीन पर सो रहा था। इस बीच उसे सांप ने काट लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद परिजनों ने झाड़-फूंक का सहारा लिया। कुछ असर न पड़ने पर योगेश के शव को गांव के पास स्थित हाथरसी देवी के मंदिर के पास बने पोखर में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया।
मां को आया सपना, बेटे ने कहा – मैं अभी जिंदा हूं…
मृतक की मां ने सात दिन बाद बेटे की कब्र को प्रशासन की अनुमति के बाद मंगलवार की दोपहर में खुदवा दिया। मां ने कहा कि बेटे की मौत के 2 दिन बाद उसे सपना आया। सपने में बेटे ने उससे कहा कि वह अभी जिंदा है और उसे गड्ढे से बाहर निकलवा लो। हालांकि, उसने इस बात पर तब तो भरोसा नहीं किया, लेकिन ठीक ऐसा ही सपना मोहल्ले के कई और लोगों को भृी आया। यही नहीं, कुछ रिश्तेदारों को भी ऐसा ही सपना आया।
7 दिन बाद खोदी गई कब्र, जानिए क्या हुआ ?
मंगलवार को मां और प्रशासन के लोगों की मौजूदगी में युवक की कब्र खुदवाई गई। लड़के का शव अंदर ही रखा था। इतने दिन बीत जाने के कारण उसकी हालत खराब हो चुकी थी। ऐसे में लोगों ने फिर से मिट्टी डालकर उसे दफन कर दिया गया।