ड्राइवर को दौरा पड़ा तो महिला यात्री ने संभाली ड्राइविंग सीट… 10 किमी चलाई बस

Trending News:

इन दिनों सोशल मीडिया पर बस चला रही एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला को बस ड्राइवर की तबियत बिगड़ने के बाद बस चलाते देखा जा सकता है.

Trending News In Hindi:

आज के तेजी से बदलते समय में हमारे समाज में महिलाएं अब किसी से पीछे नहीं हैं. वह भी हर क्षेत्र में पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर साथ चल रही हैं. ऐसे में जब किसी की जिंदगी बचाने और लोगों की मदद करने की बात आती है तो महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते दिखाई देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला को बस ड्राइवर के अचानक बीमार होने पर उसकी मदद करने के लिए बस को चलाते देखा गया है.

महिला को बस

की ड्राइवर सीट पर बैठे बहुत कम ही बार देखा गया है. वहीं जब बात किसी इमरजेंसी में बस चलाने की हो तो इसमें अच्छे-अच्छे फेल हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही महिला महाराष्ट्र के पुणे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ने से वह बस चलाने में पूरी तरह से असमर्थ हो गया था. जिसके बाद उसकी जिंदगी बचाने और उसे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए बस में सवार एक 42 वर्षीय महिला ने बस को अपने कंट्रोल में ले लिया.

वायरल हो रहे

वीडियो में महिला को बस की ड्राइवर सीट पर बैठे उसे चलाते देखा जा सकता है. वीडियो को देख सोशल मीडिया पर सभी महिला की बहादुरी और सूझबूझ की सराहना कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को देख इसे महिला सशक्तिकरण का सबसे बढ़िया उदाहरण बताया है.

वीडियो को सोशल मीडिया

पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. @PotholeWarriors नाम के ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि ‘पिकनिक से लौटने के दौरान बस ड्राइवर को दौरा आने पर एक महिला पहली बार मिनी बस चलाती है और ड्राइवर की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल लेकर जाती है.’

बताया जा रहा है कि

महाराष्ट्र के पुणे के पास शिरूर में एक कृषि-पर्यटन केंद्र में पिकनिक मनाने के बाद महिलाओं और बच्चों को लेकर वापस आ रहे बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उसने बस को सुनसान सड़क पर रोक दिया. जिसके बाद बस में सवार महिलाएं और बच्चे घबराने लगे. वहीं परिस्थिति का भांपते हुए योगिता सातव नाम की महिला ने ड्राइवर सीट संभालते हुए बस को अपने कंट्रोल में लिया और बस ड्राइवर को बचाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंची.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here