ये है लिव-इन रिलेशन की अनूठी दास्तान , दूल्हा 27 का तो दुल्हन 68 की

MP News:

मुरैना के कैलारस के रहने वाली रामकली बाई और भोलू ने लिव-इन रिलेशन के तहत कानूनन लिखा पढ़ी करवाई है. रामकली बाई 67 साल की है जबकि भोलू की उम्र 28 वर्ष है.

80 के दशक की

मशहूर फिल्म ‘कर्ज’ में एक गाना था कि ‘तू 16 बरस की मैं 17 बरस का, मिल ना जाए नैना’.. लेकिन मुरैना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 67 साल की महिला के साथ 28 साल के युवक ने लिव-इन रिलेशन (Live-in Relationship) की लिखा पढ़ी करवाई है. दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है. ये घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.

करवाई कानूनन लिखा पढ़ी

मुरैना के कैलारस के रहने वाली रामकली बाई और भोलू ने लिव-इन रिलेशन के तहत कानूनन लिखा पढ़ी करवाई है. दोनों ने एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशन के तहत रहने की मंशा जाहिर की थी, जिसके बाद कानून के जानकारों ने उनकी कानूनी लिखा पढ़ी करवा दी है. बताया जाता है कि रामकली बाई 67 साल की है जबकि भोलू की उम्र 28 वर्ष है. रामकली बाई के पति का पूर्व में निधन हो चुका है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो

दोनों ने लिखा पढ़ी के दस्तावेजों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि दोनों बालिग हैं और किसी भी प्रकार का फैसला लेने के लिए सक्षम हैं. उन्होंने ये भी हवाला दिया है कि वो कानूनन लिखा पढ़ी कर लिव-इन रिलेशन के रूप में रहेंगे. यदि भविष्य में कोई वाद विवाद होता है तो ये लिखा पढ़ी वैध मानी जाएगी. ये मामला अपने आप में काफी अनूठा है. इस पूरे मामले को लेकर कानून के जानकारों के बीच भी चर्चा जोरों पर है. दोनों का सोशल मीडिया पर फोटो भी वायरल हो रहा है.

कही ये बात

जब रामकली बाई से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके जीवन का कोई सहारा नहीं है. भोलू उनके जीवन का सहारा बन गए हैं. भोलू उनकी भविष्य में पूरी मदद करेंगे. इसी प्रकार भोलू ने भी रामकली बाई को अपना पार्टनर स्वीकार किया है. भोलू ने स्पष्ट रूप से बात सामने नहीं रखी. जब दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर बात की गई तो वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here