मुंह में उंगली चबाती यह बच्ची कपूर खानदान की लाडली बेटी है. साथ ही एक्ट्रेस जल्द ही मां भी बनने वाली है.
बॉलीवुड में इन
दिनों फिल्मी सितारों की बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और आज ऐसी एक तस्वीर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर है. जिसमें वह अपनी मां की गोद में खेलती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की तो हमने सोचा क्यों ना आपके साथ एक पजल गेम खेला जाए. जिसमें आपको इस एक्ट्रेस का नाम पहचानना होगा अगर आप इन्हें देखने के बाद तुरंत इनको पहचान जाते हैं, तो बहुत ही बढ़िया. लेकिन नहीं तो हम आपको एक हिंट देंगे जिसके बाद आप तुरंत इस एक्ट्रेस का नाम पहचान जाएंगे.
मुंह में उंगली चबाती
यह बच्ची कपूर खानदान की लाडली बेटी है. साथ ही एक्ट्रेस जल्द ही मां भी बनने वाली है. हम जानते हैं इसके बाद आप इस एक्ट्रेस का नाम जान गए होंगे लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इस एक्ट्रेस का नाम नहीं पहचान पाए हैं, तो उनके लिए बता दें फोटो में दिख रही यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हैं. और जैसा कि सब जानते हैं कि सोनम कपूर जल्द ही मां बनने जा रही हैं. उनके घर में जल्द ही नन्हीं किलकारियां गूंजती हुई सुनाई देंगी.
सोनम कपूर ने
इन तस्वीरों को शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है कि- हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी, आप इस दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं. मेरे लिए सबसे बढ़िया एग्जांपल आप ही ने सेट किया है. मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं. आपकी पसंदीदा बेटी . सोनम ने केवल एक या दो नहीं बल्कि कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख साफ पता चल रहा है कि अपनी मां के साथ बेहद गहरा बॉन्ड शेयर करती हैं.