बेटा क्रिकेटर तो बहू स्टार एंकर, जानें रॉजर बिन्नी के परिवार के बारे में

रोजर बिन्नी की देखरेख

में ही भारतीय टीम ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ, रितिंदर सिंह सोढ़ी, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में वर्ल्प कप जीता. बिन्नी इससे पहले, संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति के सदस्य रह चुके हैं. 2012 में नेशनल सिलेक्टर भी बने लेकिन लोढ़ा समिति के ‘हितों के टकराव’ का मुद्दा उठने के बाद उन्होंने कार्यकाल के तीसरे साल में अपना पद छोड़ दिया था. वजह उनकी बेटे स्टुअर्ट थे जो खुद राष्ट्रीय स्तर के ऑलराउंडर क्रिकेटर रहे हैं.

बात उनके

फैमिली बैकग्राउंड की करें तो बिन्नी के पिता इंडियन रेलवे में गार्ड थे. क्रिकेट का उन्हें खूब शौक था. शुरुआत में रोजर बिन्नी ने जैवलिन में हाथ आजमाए. हालांकि बाद में उन्होंने क्रिकेट चुनी. स्कॉटिश मूल के बिन्नी भारत के लिए खेलने वाले पहले एंग्लो क्रिकेटर थे. बिन्नी ने सिंथिया से शादी की. लौरा और लिसा उनकी बेटियां है. स्टुअर्ट बिन्नी उनके बेटे हैं.

स्टुअर्ट बिन्‍नी ने

2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला. भारत के लिए 6 टेस्‍ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने वाले स्टुअर्ट ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 17 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में वनडे मैच में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी. स्टुअर्ट बिन्नी कहर बनकर टूट पड़े थे और 4.4 ओवर में मात्र 4 रन देकर छह विकेट झटककर बांगलादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी

स्टुअर्ट बिन्नी की

पत्नी मयंती लैंगर स्पोर्ट्स एंकर हैं. 2012 में दोनों ने शादी की थी. मयंती सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. ससुर रोजर बिन्नी के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद बहू ने मयंती एक खास संदेश के साथ अपनी शुभकामनाएं दी थीं. मयंती ने न्यूज पेपर के फ्रंट पेज की तस्वीर साझा करते हुए इशारों-इशारों में अपनी खुशी जाहिर की थी. इस तस्वीर में ही उनके ससुर बिन्नी रोजर के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की खबर थी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here