साउथ सुपरस्टार धनुष
(Dhanush) और रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या के तलाक की खबर को लेकर आए दिन नई-नई खबरें आ रही हैं. अब खबर है कि रजनीकांत बेटी की शादी को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
धनुष और ऐश्वर्या तलाक:
साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या पिछले काफी दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर ऐलान कर एक-दूसरे के अलग होने की जानकारी फैन्स को दी थी. इस बीच खबर ये भी आई कि धनुष और ऐश्वर्या ने अपने तलाक के फैसले को होल्ड कर दिया है और अपनी शादी को दूसरा मौका देने की सोच रहे हैं लेकिन फिर से तलाक को होल्ड रखने की खबर को मात्र अफवाह बताया गया. अब खबर आ रही है कि दोनों के रिश्ते को सुलझाने को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत की कोशिशें जारी हैं.
दरअसल, पिछले दिनों खबर आई थी कि धनुष और ऐश्वर्या अपनी तलाक को होल्ड पर रखने का विचार कर रहे हैं. कहा जा रहा था कि दोनों के परिवारवालों ने मिलकर धनुष और ऐश्वर्या दोनों को समझाने की पूरी कोशिश की है. अब खबर आ रही धनुष के ससुर यानि सुपरस्टार रजनीकांत भी बेटी की शादी को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए रजनीकांत धनुष और ऐश्वर्या के साथ बैठकर उन्हें एक बार समझा भी चुके हैं.
रजनीकांत ने की दूसरी बार बात!
सूत्रों की मानें तो रजनीकांत दूसरी बार भी धनुष और ऐश्वर्या के साथ मीटिंग कर उन्हें समझा चुके हैं. खबर है कि रजनीकांत ने धनुष और ऐश्वर्या को समझाया कि तलाक ही दोनों के बीच आए किसी भी मनमुटाव को दूर करने का एकमात्र हल नहीं हो सकता.
बता दें कि
इस साल की शुरुआत में, धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा करते हुए लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की रिक्वेस्ट की थी. धनुष ने लिखा था, ‘दोस्तों के रूप में, कपल के रूप में, पैरेंट्स के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल की जर्नी ग्रोथ, अंडरस्टैंडिंग, एडजस्टिंग की रही है. आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के रूप में अलग होने का फैसला किया है. कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें जरूरी प्राइवेसी दें.’