मैच के बीच बच्चे को दूध पिलाने वाली वॉलीबॉल खिलाड़ी को लोग कर रहे सलाम, फोटो वायरल

People are saluting the volleyball player who feeds the child in the middle of the match, photo viral

आईजोल में हो रहे मिजोरम स्टेट गेम्स 2019 में मैच के हाफ टाइम के दौरान एक खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी तुईकुम द्वारा अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आईज़ोल:

मिजोरम की एक वॉलीबॉल प्लेयर का फोटो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में खिलाड़ी अपने बच्चे को दूध पिलाती नजर आ रही हैं. ट्विटर पर कई लोगों ने इस खिलाड़ी की सराहना की है. कई यूजर्स ने लिखा “मां तुझे सलाम.”

दरअसल आईजोल में खेले गए वॉलीबॉल मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी लालवेंतलुआंगी तुईकुम मैदान पर ही अपने सात महीने के बच्चे को दूध पिलाती नजर आईं. तुईकुम की दूध पिलाते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की गई. लोगों ने तुईकुम की खूब प्रशंसा की. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स ने उनकी सराहना में लिखा “मां तुझे सलाम.”

फेसबुक यूजर निंग्लुन हंगल

ने इस दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह तस्वीर लोगों के प्रति समर्पण और साहस के साथ उसके खेल और मातृत्व की जुड़वां जिम्मेदारियों के लिए एक मिसाल है. वहीं मिजोरम के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया ने तुईकुम के इस काम से खुश होकर 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here