मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका का अरंगेत्रम, सलमान-रणवीर पहुंचे

Radhika Merchant Arangetram:

मुंबई शहर जहां आम तौर पर जीवंत सांस्कृतिक दृश्य होता है. ये पिछले कुछ महीनों में मौन या हो गया था. लेकिन एक बार फिर भरतनाट्यम (Bharatnatyam) की एक शानदार परफॉरमेंस के साथ ये जीवंत हो गया, जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है. ये परफॉरमेंस दी है राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) ने. जिन्होंने अपनी नृत्य शिक्षा पूरी होने के बाद ‘अरंगेत्रम’ (Arangetram) प्रस्तुत किया.

राधिका मर्चेंट एक आला दर्जे की भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं और नीता (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की होने वाली ‘दुल्हन’ हैं. राधिका के पहले ऑन-स्टेज सोलो परफॉरमेंस का समर्थन करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए रविवार को जियो वर्ल्ड सेंटर, बीकेसी के ग्रैंड थिएटर में शहर की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थी. राधिका मर्चेंट की ‘अरंगेत्रम सेरेमनी’ में मर्चेंट और अंबानी परिवार के साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की और राधिका को प्रोत्साहित किया. सलमान खान और रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here