15 साल की उम्र में शादी, 18 साल में बनीं मां, कुछ ऐसी रही है मौसमी चटर्जी की ज़िंदगी!

मौसमी ने

अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. राजेश खन्ना से लेकर संजीव कुमार और विनोद खन्ना तक के साथ मौसमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं मौसमी चटर्जी की, जिन्हें ना सिर्फ अपने दौर की सबसे उम्दा फिल्मों बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जाना जाता है. मौसमी का जन्म 26 अप्रैल, 1948 को कोलकाता में हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसमी जब मात्र 10वीं क्लास में थीं तब उनके घर वालों ने उनकी शादी तय कर दी थी. 1967 में आई बंगाली फिल्म ‘बालिका बधु’ मौसमी की पहली फिल्म मानी जाती है. हालांकि, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने कदम शादी होने के बाद ही रखा था.

मौसमी की शादी

इतनी छोटी से उम्र में कैसे हुई थी यह भी एक जोरदार किस्सा है. असल में, मौसमी अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं. सबकुछ ठीक चल रहा है लेकिन इस बीच एक्ट्रेस के घर में एक करीबी रिश्तेदार की तबियत अचानक बिगड़ गई और उनकी इच्छा थी कि मरने से पहले मौसमी की शादी हो जाए. ऐसे में मौसमी की शादी हेमंत कुमार के बेटे जयंत मुखर्जी से कर दी गई. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां पायल और मेघा हुई थीं.

आपको बता दें कि

मौसमी ने अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया था. राजेश खन्ना से लेकर संजीव कुमार और विनोद खन्ना तक के साथ मौसमी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

हालांकि, अनुराग, दो प्रेमी, अंगूर , मंजिल, रोटी कपड़ा और मकान, स्वयंवर और सबसे बड़ा रुपैया जैसी हिट फिल्मों में नज़र आईं मौसमी की लाइफ में टर्निंग पॉइंट तब आया जब लंबी बीमारी से जूझते हुए उनकी बेटी पायल का बेहद कम उम्र में निधन हो गया था. कहते हैं कि आज भी मौसमी अपनी बेटी के गम से उबर नहीं पाई हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here