बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर ने ‘झलक दिखला जा 10’ के मंच पर नीतू कपूर से तैमूर अली खान की नैनी की सैलरी के बारे में पूछा.
सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो
‘झलक दिखला जा 10’ सबसे पसंदीदा टीवी शोज में से एक है. सेलिब्रिटीज जिस तरह स्टेज पर अपने डांस से आग लगाते हैं, फैंस उनके कायल हो जाते हैं. करण जौहर (Karan Johar), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के द्वारा जज किए जाने वाले इस रियलिटी शो में सिर्फ डांस ही नहीं होता है, बल्कि ढेर सारी मस्ती भी होती है. जजेस से लेकर कंटेस्टेंट तक, हर कोई शो में मजेदार तड़का लगाने में लगा रहता है. बीते एपिसोड्स में झलक के मंच पर ढेर सारी मस्ती हुई, क्योंकि ये एपिसोड ‘कपूर स्पेशल’ था.
‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) के कपूर स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने चीफ गेस्ट के रूप में शिरकत की. करण जौहर ने स्वैग से नीतू कपूर का शो में स्वागत किया. करण, नीतू और उनके परिवार से एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. ऐसे में उन्होंने स्टेज पर नीतू के साथ ढेर सारी मस्ती की और कपूर खानदान से जुड़ी मजेदार बातें भी पूछीं.
तैमूर अली खान के नैनी की सैलरी
करण ने नीतू से पूछा कि, क्या करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की नैनी (Taimur Ali Khan Nanny Salary) को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस देती हैं. अगर ऐसा है तो वह भी तैमूर की नैनी का काम करने के लिए तैयार हैं. इसका जवाब देते हुए नीतू कहती हैं कि, आपको क्या है. वह दो करोड़ दे या 5 करोड़ दे. मुझे कैसे पता होगा. इसके बाद करण अगला सवाल नीतू से पूछते हैं, “क्या आप सब्जीवाले के साथ मच मच करती हैं?” जवाब में नीतू हामी भरती हैं और कहती हैं कि, उन्हें इसमें बहुत मजा आता है. करण ने माधुरी से पूछा और उन्होंने भी कहा कि, वह भी फ्री धनिया मांगती हैं.
करण से मिलती है कपूर खानदान को गॉसिप
करण जौहर नोरा फतेही से पूछते हैं कि, क्या उन्होंने कभी सब्जियां खरीदी हैं तो वह बताती हैं कि, उन्होंने बैंगन खरीदा है. फिर करण उन्हें चिढ़ाते हैं. करण का अगला सवाल होता है, “कपूर खानदान को गॉसिप एक इंसान से मिलती है?” फिर नीतू करण का नाम लेती हैं और सफाई देने लगते हैं कि, वह सिर्फ जानकारी देते हैं, लेकिन रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और करीना कपूर इसे फैला देते हैं.