अरब सागर में पलटा भारतीय जहाज, पाकिस्तानी नौसेना ने 9 हिंदुस्तानियों को बचाया, 1 का शव बरामद

पाकिस्तान की नौसेना

ने ग्वादर के पास अरब सागर में डूबे भारतीय नौकायन पोत ‘जमना सागर’ के चालक दल के दस में से नौ सदस्यों को बचा लिया है. एक सदस्य की डूबने से मौत हो गई. नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, जहाज ‘जमना सागर’ चालक दल के 10 सदस्यों के साथ डूब गया. अगले बंदरगाह दुबई के लिए चली गई. वो दुबई के रास्ते में ही थी.

पाकिस्तान की नौसेना ने ग्वादर के पास अरब सागर में डूबे भारतीय नौकायन पोत ‘जमना सागर’ के चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया है. नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, जहाज ‘जमना सागर’ चालक दल के नौ सदस्यों के साथ डूब गया.

नौसेना को जहाज के

डूबने की जानकारी मिली और टीम ने तुरंत डूबते जहाज के फंसे हुए चालक दल को जरूरी सहायता मुहैया कराके बचा लिया. दरअसल पाकिस्तानी नौसेना ने पास में ही एक मर्चेंट शिप को इसकी सूचना दी और टीम के साथ मिलकर चालक दल के नौ सदस्यों को बचा लिया गया. शिप इसके बाद अगले बंदरगाह दुबई के लिए चली गई वो दुबई के रास्ते में ही थी.

प्रवक्ता ने बयान में कहा कि पाकिस्तान नौसेना का एक जहाज दो हेलीकॉप्टरों के साथ उस जगह पहुंचा और एक चालक दल के सदस्य का शव मिला, जो जहाज के डूबने से लापता हो गया था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here