असल में अमिताभ और जया फिल्म ‘ज़ंजीर’ में साथ काम कर रहे थे. एक दिन इनके करीबी दोस्तों ने कहा कि यदि फिल्म हिट हुई तो हम सब पार्टी करने लंदन चलेंगे.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
और जया बच्चन (Jaya Bachchan) का नाम इंडस्ट्री के पॉवर कपल में शुमार है. आज दोनों अपनी शादी की 49वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज हम आपको अमिताभ और जया से जुड़ा ऐसा कुछ बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कम ही लोगों को पता होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया और अमिताभ की शादी एक्टर के पिता हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) की एक शर्त के चलते हुई थी. जी हां, असल में अमिताभ और जया फिल्म ‘ज़ंजीर’ में साथ काम कर रहे थे. एक दिन इनके करीबी दोस्तों ने कहा कि यदि फिल्म ‘ज़ंजीर’ हिट हुई तो हम सब पार्टी करने लंदन चलेंगे.
समय बीता, फिल्म ज़ंजीर हिट हुई और अमिताभ और जया भी लंदन जाने की तैयारी में जुट गए. ख़बरों की मानें तो जया के साथ लंदन जाने की बात जब अमिताभ ने अपने पिता को बताई तो उन्होंने साफ़ मना करते हुए कहा कि यदि वे (अमिताभ) लंदन जाना चाहते हैं तो उन्हें जया से शादी करने के बाद लंदन जाना चाहिए.
मीडिया रिपोर्ट्स की
मानें तो इसके बाद अमिताभ बच्चन ने जया को शादी के लिए प्रपोज़ किया और एक्ट्रेस ने तुरंत हामी भर दी. जया के हां कहने के बाद उनके घरवालों से बात की गई और वहां से हां होते ही अमिताभ और जया की शादी फिक्स कर दी गई थी.
आपको बता दें कि
2 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी हुई थी जिसके बाद यह दोनों लंदन गए थे. जया और अमिताभ साथ-साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं इनमें – ‘शोले’, ‘मिली’, ‘गुड्डी’ और ‘सिलसिला’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.