बिग बॉस ओटीटी की
कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह पिछले दिनों तब सुर्खियों में छा गई जब सोशल मीडिया पर उनका एक कथित अश्लील वीडियो जमकर वायरल होने लग गया। कहा गया कि यह अक्षरा का एमएमएस वीडियो है, जिसमें वह किसी शख्स के साथ न्यूड नजर आ रही हैं। कुछ दिनों तक तो एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई थी पर अब उन्होंने इस पर अपना पक्ष रखा है।
अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी
भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने अपने कथित न्यूड वीडियो मामले पर रिएक्शन दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में उन्होंने इस एमएमएस को वायरल करने वालों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को उनके नाम पर शेयर करने वालों के खिलाफ वो एक्शन ले सकती हैं। जो लोग ऐसा करके उन्हें बदनाम करना चाहते हैं, वो जान लें कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
न्यूड वीडियो पर भड़कीं
वीडियो में अक्षरा सिंह ने कहा, ‘नमस्ते, प्रणाम सभी को। उम्मीद करती हूं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे। देखिए काफी समय से कुछ न्यूज वायरल की जा रही है कि कोई एमएमएस है जो कि मेरा बता कर शेयर किया जा रहा है। कुछ यूट्यूबर्स ने मिलकर इसे शेयर किया है। मैं काफी बिजी हूं तो मुझे पता नहीं चल रहा कि क्या हुआ है। मैं दिन रात व्यस्त हूं तो पता नहीं चल पाता कि सोशल मीडिया पर चल क्या रहा है।
एमएमएस को बताया फेक
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘ अब जाकर मुझे पता चला कि मेरे नाम पर क्या हो रहा है। कुछ लोग हैं जो कुछ व्यूज के लिए ऐसी गिरी हुई हरकत कर रहे हैं। मुझे तो इन सबसे फर्क नहीं पड़ता, मैं बहुत ही स्ट्रॉन्ग हूं। पर कुछ मासूम लोग ऐसे वीडियो को सच समझ लेते हैं। आज मेरे साथ हुआ कल किसी आम लड़की के साथ भी हो सकता है।’
यूट्यूबर्स को दी चेतावनी
काफी दुखी होते हुए अक्षरा आगे कहती हैं कि, ‘ये लोग बिना सोचे समझे यह सब शेयर करते हैं। आज की तारीख में कोई भी उठकर यूट्यूबर बन जाता है और वो खुद को मीडिया वाला बताता है। दर्शकों को बेवकूफ ना बनाएं। इस तरह की खबरें देकर किसी की जिंदगी बर्बाद हो सकती है।’
बोला- डरती नहीं हूं
इसके आगे उन्होंने खुले तौर पर चेतावनी दी, उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है मैं लाचार हूं। एक सेकेंड नहीं लगेगा। एक मानहानि का केस जाएगा और जितने यूट्यूबर्स हैं सब बंद हो जाएगा लेकिन ये सब करके क्या फायदा है। तो इस बारे में सोचें।’