सुपौल बाजार थाना चौक स्थित लक्ष्य शिक्षा केन्द्र के 2 दर्जन से अधिक बच्चे ने इंटर आर्ट्स में फिर से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर यह साबित कर दिया कि सफलता किसी बड़े शहरों की मोहताज नहीं, अगर हो जज्बा कुछ कर दिखाने का तो सब कुछ संभव है|
इंटर की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान शेखपुरा सुपौल बाजार निवासी मोहम्मद मिन्तुल्लाह के पुत्री यासमीन प्रवीण 458 अंक ला कर संस्थान के नाम के साथ साथ अपने गाँव मोहल्ला का नाम रौशन की है और संस्थान के अन्य बच्चे भी अच्छे अंक साथ उत्तीर्ण हुआ जो कि इस प्रकार है रामनगर निवासी संतोष कुमार शर्मा के पुत्री गुड़िया कुमारी 422 अंक, शेखपुरा निवासी मो० अकबर के पुत्री हेना प्रवीण 422 अंक, रामनगर निवासी लक्ष्मी शर्मा के पुत्री सजनी कुमारी 412 अंक, शेखपुरा निवासी मो० जुनैद आलम के पुत्री सना प्रवीण 396 अंक, शेखपुरा निवासी अब्दुल वदुद के पुत्री 394 अंक, रामनगर निवासी नरेश सहनी के पुत्र सचिन कुमार सहनी 379 अंक, बिरौल निवासी लालबाबु शर्मा के पुत्र राजा कुमार शर्मा 376 अंक, बिनोवा नगर निवासी श्रीचंद्र मुखिया के पुत्र कृष्णा कुमार मुखिया 349 अंक, जैनब प्रवीण 342 अंक,सरगम कुमारी 324 अंक,आरजू प्रवीन 322 अंक, शाहीन प्रवीन 316 अंक, विजय कुमार 311अंक, अवधेश कुमार 305 अंक, गुलिस्ता परवीन 300 अंक, सत्यम कुमार 300 अंक,सोनी प्रवीन 300 अंक ,कल्याणी कुमारी 300 अंक ला कर संस्थान के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है |
*छात्र छात्राओं ने कठिन मेहनत माता पिता के आशीर्वाद साथ-साथ अपनी सफलता का श्रेय लक्ष्य शिक्षा केंद्र के मुख्य शिक्षक नाजिर सर व साजिद सर एंव सह शिक्षक विक्रम सर को दिया है|
संस्थान के निदेशक वजाहत वलीउल्लाह सर ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दिए हैं और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के सुझाव भी दिए हैं
संस्थान ने विगत वर्षों से इस पिछड़ा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के संघर्ष से सफलता तक के लिए दृढ़ संकल्पित हैं |