पटना । देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं मशहूर बाल कलाकार व बिहार की बेटी लाडो बानी पटेल के नाम से चल रहे लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट परिवार ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय लोहिया नगर , पटना में जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार व बाल कलाकार लाडो बानी पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए।
मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट परिवार के कार्यों की सराहना की व बाल कलाकार लाडो बानी पटेल के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा, खेल व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल आने वाले बच्चों को जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, विद्यालय प्रभारी सुबोध कुमार ओझा व बाल कलाकार लाडो बानी के द्वारा सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
ट्रस्ट अध्यक्ष रागिनी पटेल ने बताया कि राजकीय विद्यालय में अधिकतर बच्चे गरीब व निर्धन परिवारों के आते हैं। जिनके पास पठन-पाठन सामग्री व जरूरी अध्ययन सामग्री का अभाव रहता है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट परिवार ने जरूरतमंद बच्चों को गणतंत्र दिवस पर पाठ्य सामग्री वितरित की।
ट्रस्ट सचिव प्रवीण पूनिया ने बताया कि ऐसे गरीब व निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूकता व प्रोत्साहन की जरूरत है। जिससे ये बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने बेहतर भविष्य के सपने देख सकें । प्रवीण पूनिया ने बताया कि लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट परिवार स्वास्थ्य, पर्यावरण व खेल के साथ-साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता व प्रोत्साहन अभियान चला रहा है। जिसमें सर्व समाज को आगे आकर सहयोग करने की आवश्यकता है ताकि हम सब ऐसे गरीब, निर्धन परिवारों के बच्चों को गरीबी से निकालकर इनका बेहतर भविष्य बना सकें।
इस कार्यक्रम के दौरान इंद्रजीत प्रसाद, रितिक, युसूफ शिक्षकगण जितेंद्र सिंह, अरुण कुमार, सीमा कुमारी, कल्पना कुमारी, नीतू सिंह, चंदा भारती, स्वाति निपुर, शारदा, सुमन, आकृति,कुमारी मधु आदि उपस्थित रहें।
प्रहरी, ख़बरों का बाज़ार नहीं, सिर्फ समाचार सही!
हम देश दुनिया से लातें हैं आपके लिए वास्तविक समाचार, समसामयिक मामले तथा समाज के विभिन्न वर्गों की राय एवं निष्पक्ष विश्लेषण। हम गहराई तक पहुंचकर तथ्यों की जांच करते हैं और प्रोपेगंडा का पर्दा फाश करते हैं। राजनीति हो या मनोरंजन, स्वास्थ्य हो या विज्ञान, हर विषय पर मिलेगा आपको यहाँ बस सच्चा सरल ज्ञान।