बीसीसीआई सचिव ने दिया सूचना आने वाले एशिया कप में नही करेगी भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा..

बीसीसीआई की सबसे बड़ी बैठक मंगलवार को हुई जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में चल रहे अंदरूनी बदलावों के बीच भारतीय टीम से जुड़ी एक अहम बात सामने आई है। बीसीसीआई के सचिव जय सहने इस बात का खुलासा कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा अब नहीं करेगी ऐसे में इस टूर्नामेंट को किस न्यूट्रल देश में आयोजित करवाना होगा।

हालांकि पहले से यह कयास लगाया जा रहा था कि टीम इंडिया इस सीरीज के लिए पाकिस्तान का सफर कर सकती है लेकिन मंगलवार को हुए इस मीटिंग में इस बात को साफ कर दिया गया कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं लगाएगी।

उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि,“ हमने तय किया है कि हम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे एशिया कप के लिए कोई तटस्थ वैल्यू नई बात नहीं है”। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ही इस साल का एशिया कप खत्म हुआ है। जहां श्रीलंका चैंपियन बना वही एशिया कप यूएई में हुआ था इससे पहले श्रीलंका में होना था लेकिन हालात खराब होने की वजह से इसे यूएई में शिफ्ट करना पड़ा।

अब अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाने का फैसला लेती है तो यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक बड़ा झटका साबित होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बतौर होस्ट यहां पर काफी कमाई कर सकता था लेकिन अब उसके लिए घाटे की तरह होगा क्योंकि अगर टीम इंडिया पीछे हटती है तो वेन्यू बदलना जरूरी हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here