20 साल बाद इस नए अंदाज में मिले धड़कन फिल्म के देव और अंजलि

साल 2000 की सुपरहिट फिल्म धड़कन के सितारे शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी ने हाल ही में मुलाकात की और उनके साथ मुकेश छाबड़ा भी शामिल थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी

और सुनील शेट्टी ने बुधवार को निर्देशक मुकेश छाबड़ा से मुलाकात की. हाल ही में ये फोटो शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी ने साल 2000 में रिलीज हुई फ़िल्म धड़कन में साथ काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी और इस फिल्म में इन दो सितारों के साथ अक्षय कुमार भी हिस्सा थे. फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी की बजाय अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.

शिल्पा ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, ‘देव, अंजलि और छाबड़ा. पुराने दोस्त नई धड़कन. जब दोनों शेट्टी मुकेश छाबड़ा से मिले. क्या कहते हैं सुनील शेट्टी बधाई. वहीं शिल्पा के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा था कि, ‘वाह क्या दोस्ती है.’ और एक फैन ने लिखा कि, ‘बहुत अच्छा मैम.’ इसी के साथ सुनील की फोटो देखकर अक्षय कुमार को याद करने लगे और एक और फैन ने लिखा, ‘राम जी को भी बुलाना था ना.’ आपको बता दें, फिल्म धड़क में अक्षय कुमार ने राम की भूमिका निभाई थी.

आपको बता दें,

फिल्म धड़कन का निर्देशन धर्मेश दर्शन ने किया था. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी और गाने को आज भी पसंद किया जाता है. वहीं फिल्म की कहानी अंजलि (शिल्पा शेट्टी) के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देती है. फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब सुनील शेट्टी गरीब से एक बड़े बिजनेसमैन बन जाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here