‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक आया सामने, इंदिरा गाँधी बनी कंगना रनौत को पहचानना बेहद मुश्किल

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक और टीजर शेयर किया है, जिसमें इंदिरा गांधी के रूप में कंगना काफी आकर्षित लग रही हैं।

Kangana Ranaut as Indira Gandhi will leave you spellbound

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपनी फिल्‍म ‘इमरजेंसी’ की तैयार‍ियों में जोर-शोर से व्यस्त थीं, कंगना इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।

अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में दिख रही हैं और उनकी यह पहली झलक ही बहुत दमदार दिखाई पड़ रही है।

जैसा कि फिल्म के नाम से ही जाहिर है कि यह भारत में आपातकाल यानी इमरजेंसी के ऐलान की घटना पर आधारित होगी और उस समय इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री थीं।

साल 1975 में देश की पहली मह‍िला प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी ने इमरजेंसी लगाए जाने की घोषणा की थी, इसके बाद 1975 से 1977 पूरे 21 महीने तक देश में इमरजेंसी लगी थी।

फ़िल्मी जगत के जानकारों का यही भी मानना है कि इस फिल्म में पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी के एक बड़े और महत्वपूर्ण फैसले ऑपरेशन ब्लू स्टार का जिक्र भी होगा।

कंगना ने ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जैसा दिखने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है, उनका यह रूप बनाने का श्रेय ऑस्कर विनिंग मेकअप आर्टिस्ट डेविड मैलिनोवस्की को जाता है,डेव‍िड अपने मेकअप के लिए ऑस्‍कर समेत कई प्रत‍िष्ठित अवॉर्ड जीत चुके हैं।

इंस्टाग्राम पर कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ का टीजर शेयर किया है, जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में कंगना, इंदिरा गांधी की पोशाक में चश्मा और सूती साड़ी पहने नजर आ रही हैं।

उनके लुक से लेकर बोलने तक का स्टाइल काफी शानदार लग रहा है, इस प्रोमो वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे इंदिरा गांधी को सभी अफसर ‘मैडम’ की जगह ‘सर’ कह रहे थे।

यहाँ देख‍िए ये धमाकेदार टीजर

कंगना रनौत की यह फिल्म ‘इमरजेंसी’दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है और कंगना स्वयं ही इस फिल्म को निर्देशित कर रही हैं, यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here