आज अपने टैलेंट और लुक्स की वजह से अब्दु रोजिक इंटरनेट का एक लोकप्रिय चेहरा बन चुके हैं. अपने रैप सॉन्ग्स से उन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
अब्दु रोजिक अपने टैलेंट के दम पर दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं, उनकी मौजूदगी मुख्य रूप से एवलोड मीडिया नामक YouTube चैनल पर देखी जा सकती है, जिसके 350k से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
इंटरनेट पर उनकी एक फोटो धूम मचाए हुए है, जिसमें सलमान खान सिंगर अब्दु रोजिक को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन उनके लिए बचपन में हुई उस ट्रैजडी को भुला पाना आसान नहीं है, जिसकी वजह से 18 साल की उम्र में भी अपनी असली उम्र से काफी छोटी उम्र के दिखते हैं अब्दु रोजिक।
अब्दु की हाइट और ग्रोथ बचपन में एक बीमारी की वजह से इस सिंगर की हाइट विकसित नहीं हो सकी।
कम उम्र में उन्हें रिकेट्स नाम की बीमारी हो गई, जिसे सूखा रोग भी कहा जाता है, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वक्त पर उनका सही इलाज न हो सका जिसकी वजह से उनकी हाइट हमेशा के लिए रुक गई।
इस रोग की वजह से बच्चों की हड्डियों का विकास रुक जाता है, साथ ही हड्डियां भी कमजोर भी हो जाती हैं, आमतौर विटामिन D की कमी को इस बीमारी का कारण माना जाता है।
लेकिन इन सब परेशानियों से संघर्ष करके अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले अब्दु अक्सर तस्वीरों में किसी की गोद में तो किसी के साथ स्माइल देते हुए सेल्फी देते नजर आते हैं।
अब्दु आज बेहद पॉपुलर हैं, अपनी क्यूटनेस और टैलेंट की वजह से वह अक्सर लाइमलाइट में छाए हुए दिखाई देते हैं।
अब्दु रोजिक के दुनियाभर में फैंस हैं. उनके इंस्टा पर 2.6M फॉलोअर्स हैं. अब्दु रोजिक सिंगर होने के साथ साथ ब्लॉगर, बॉक्सर भी हैं।
वर्तमान में वह दुशांबे शहर में रहते हैं, जहां उन्हें एक ताजिक ब्लॉगर/रैपर बैरन (बेहरुज) की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाती है।