अनुशासन के नाम पर शिक्षक की क्रूरता…बेहोश हुई छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

शिक्षण संस्थानों में अनुशासन एवं नियमों के मनवाने हेतु विद्यार्थियों से मारपीट या दंड देने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। इसी प्रकार का एक चौंकाने वाला मामला ओडिशा से सामने आया है।

students fell unconscious

ओडिशा के बोलांगिर जिले में बापूजी हाई स्कूल में देरी से स्कूल पहुंचने पर सात छात्राओं से नाराज एक शिक्षक ने क्रूरता की वजह से 100-100 उठक-बैठक लगाने के लिए कहा, उठक-बैठक लगाने से इन छात्राओं की हालत गंभीर होने लगी और ये छात्राएँ बेहोश हो गईं

स्थानीय जानकारी के अनुसार यह सभी सात छात्राएं विद्यालय में सुबह होने वाली नियमित प्रार्थना खत्म होने के बाद पहुंची स्कूल पहुंची थीं। छात्राओं के स्कूल में लेट आने की वजह से नाराज एक शिक्षक जिसका की नाम बिकास धारुआ बताया जा रहा है, उसने इन छात्राओं यह सजा दी थी। जब छात्राओं ने प्रचंड गर्मी के बीच उठक-बैठक लगाई तो वे बेहोश हो गईं और उन्हें एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल ले जाया गया।

पाटनगढ़ के अनुविभागीय स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार स्कूल में बेहोश हुई छात्राओं की हालत अस्पताल में आने के पूर्व वे गंभीर स्थिति में थीं, अस्पताल में मिले प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं की हालत में सुधार आया एवं उनकी हालत स्थिर हुई

इस घटना का संज्ञान मिलने पर ओडिशा के बेसिक शिक्षा मंत्री रंजन दास ने आरोपी शिक्षक बिकास धारुआ के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। शिक्षा मंत्री के अनुसार पाटनगढ़ के सामुदायिक शिक्षा अधिकारी शंकर प्रसाद मांझी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here