अखिलेश यादव जिस मुर्तजा को बता रहे मनोरोगी वह ISIS  को दे रहा था चंदा और ISIS में भर्ती होने के कर रहा था प्रयास

अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है कि मुर्तजा ISIS की विचारधारा से खासा प्रभावित था. मुर्तजा ISIS में भर्ती होना चाहता था और वह सीरिया भी जाना चाहता था. मुर्तजा ने ISIS से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था.

Attack on Gorakhnath Temple

गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को मानसिक रूप से बीमार बताया गया था. माना जा रहा है कि मुर्तजा को बचाने के लिए गढ़ा गया तर्क था और इस तर्क को समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी समर्थन मिला था

उन्होंने कहा था कि “इस मामले में अभी जो जानकारी सामने आई है, उसके (मुर्तजा के) पिता ने जो कहा है, उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं हैं। उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे। मुझे लगता है कि, यह पहलू भी देखना पड़ेगा। बीजेपी तो वह पार्टी है, जो बात को बढ़ा चढ़ाकर दिखाती है।”

सपा अध्यक्ष के इस बयान पर पलटवार में उत्तर-प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ‘अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से रिश्ता है. उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए थे, गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर है. मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं.’

उप-मुख्यमंत्री ने बोला कि ‘अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. वह पूर्व सीएम हैं. हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया. उनका बयान निंदनीय है. समाजवादी पार्टी आने वाले समय में ‘समाप्त’ पार्टी बन जाएगी.’

हालाँकि  मुर्तजा की पूर्व पत्नी ने मुर्तजा  के मनोरोगी होने की बात को सिरे से ही खारिज कर दिया था. और अब उत्तर प्रदेश पुलिस मनोवैज्ञानिक जांच करने के बाद मुर्तजा का सच सामने लाए जाने की दिशा में काम कर रही है

मुर्तजा के मानसिक बीमारी की पुष्टि के लिए मुर्तजा के दिमागी हालत की जांच कराई जाएगी. गौरतलब है कि वारदात के बाद से ही मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद अब्बासी उसे मानसिक रूप से बीमार बता रहे थे.

अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा यह भी हुआ है कि मुर्तजा ISIS की विचारधारा से खासा प्रभावित था. मुर्तजा ISIS में भर्ती होना चाहता था और वह  सीरिया भी जाना चाहता था. मुर्तजा ने  ISIS से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था.

केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद मुर्तज़ा ने एप डेवलपर का कोर्स भी किया था और वह कट्टरपंथियों  के कहने पर जरिमा नाम का जेहादी एप डिजाइन कर रहा था. एप डिजाइन करने का मकसद इस एप के जरिए उन लोगों को जोड़ना था जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते हैं या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है.

30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसने की कोशिश की थी. जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोके जाने पर , मुर्तजा ने सुरक्षाकर्मियों पर धार दार हथियार से हमला किया, जिससे (पीएसी) के दो कांस्टेबल घायल हो गए.

सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा की जा रही जांच में मुर्तजा अब्बासी कट्टरपंथी होने के सबूत मिल रहे हैं,गोरखनाथ मंदिर पर हमले का यह आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी फिलहाल पुलिस हिरासत में है. मुर्तजा को लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के एटीएस मुख्यालय में रखा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here