जम्मू कश्मीर में पुलिसकर्मी और सैन्यकर्मियों पर हमलों की घटना निरंतर बढती जा रही हैं, पुरुष आतंकवादीयों के साथ अब कुछ बुर्केवाली आतंकवादी भी सुरक्षाबलों को निशाना बना रही हैं. उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में बुर्का पहने हुई एक महिला ने सीआरपीएफ बंकर पर पेट्रोल बम फेंका और फरार हो गई.
सोपोर कस्बे से एक सीसीटीवी फुटेज का विडियो सामने आया है,जिसमे रोजाना की तरह लोग सड़क पर आते-जाते दिख रहे हैं. तभी बुर्का पहने और हाथ में बैग लिए एक महिला कुछ पलों के लिए सीआरपीएफ बंकर के सामने रूकती है. बुर्के वाली महिला कुछ सेकेंड के लिए इधर-उधर देखती है. फिर वो बैग से पेट्रोल बम को बंकर पर फेंककर फरार हो जाती है.
इस दौरान विडियो में आस पास से गुजर रहे लोग भी दिख रहे हैं, एक व्यक्ति इस महिला से नजदीक से गुजरता है और बैग के अंदर से बम निकाल रही महिला की ओर देखता है, लेकिन उसे इस घटनाक्रम से कोई फर्क नहीं पड़ता और वह आगे बढ़ जाता है
हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वहां मौजूद जवानों ने बंकर में लगी आग पर पानी डालकर तुरंत काबू पा लिया।
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा सोपोर में बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है और उसकी तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।