पूर्व अभिनेत्री Zaira Wasim ने ‘हिजाब विवाद’- प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर नोट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि “हिजाब कोई विकल्प नहीं है बल्कि इस्लाम में एक दायित्व है, जो महिला हिजाब पहनती है, वह उस अल्लाह की ओर से सौंपे गए दायित्व को पूरा करती है, जिससे वह प्यार करती है और जिसे उसने खुद को समर्पित किया है.”
Zaira Wasim ने कहा कि “एक महिला कृतज्ञता और विनम्रता के साथ हिजाब पहनती है, और वो उस पूरी व्यवस्था का पूर्ण विरोध करती हैं, जिस व्यवस्था में महिलाओं को केवल एक धार्मिक प्रतिबद्धता के लिए रोका और परेशान किया जा रहा है।”
“मुस्लिम महिलाओं को इस प्रकार के पूर्वाग्रह के तहत रोकना और ऐसी व्यवस्था स्थापित बनाना जहाँ मुस्लिम छात्राओं को शिक्षा और हिजाब के बीच के किसी एक को चुनना पड़े, ऐसी व्यवस्था एकदम गलत एवं अन्यायपूर्ण है!
कर्नाटक हिजाब विवाद में हिंसक तनाव पैदा होने के बाद कर्नाटक सरकार ने स्कूलों में सभी तरह के धार्मिक पहचान वाले कपड़ों के पहनने पर रोक लगा दी। इसके बाद देश के कई अन्य राज्यों में भी हिजाब के कारण छात्राओं को कॉलेजों में एंट्री नहीं दिए जाने के विवाद सामने आए।
इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार भड़काऊ बयान भी सामने आ रहे हैं। राजनेता और फ़िल्मजगत की हस्तियाँ भी अपने-अपने तरीके से बयान दे रहे हैं।